मानसून को फिर नहीं पढ़ पाया मौसम विभाग, समय से पहले दी दस्तक, इस साल जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में मौसम में किसी विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। अभी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। शनिवार को सुलतानुपर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बीते छह दिनों की बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया है। नाले-नालियां चोक होने से और सड़कों व गलियों में गड्ढा होने से जगह-जगह गंदा पानी जमा हो गया है। बस स्टेशन के समीप बढ़ियावीर मोड़ पर बारिश के पहले दिन से जलजमाव है। हल्की बरसात में ही ओम नगर, दरियापुर, निराला नगर, घोसियाना आदि मोहल्लों में पानी जमा हो जाता है।