scriptमहाराष्ट्र की VIP सीटों पर कौन जीता और हारा? इन दिग्गजों ने डुबाई लुटिया | Maharashtra assembly elections 2024 VIP seat results know who win and lost | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र की VIP सीटों पर कौन जीता और हारा? इन दिग्गजों ने डुबाई लुटिया

Maharashtra VIP Seat Result : बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ने वाले अजित पवार ने 1,00,899 वोटो के अंतर से अपने भतीजे युगेंद्र पवार को पटखनी दी हैं।

मुंबईNov 24, 2024 / 12:12 am

Dinesh Dubey

maharashtra election VIP seat result
Maharashtra Assembly Elections 2024 Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों के नतीजे आ गए है। बीजेपी ने राज्य में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार 132 सीटों पर जीत हासिल की हैं, जबकि महायुति में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) क्रमशः 57 और 41 सीट जीत चुकी हैं। वहीँ, विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) में शामिल शिवसेना (उद्धव ठाकरे) 20, कांग्रेस 16 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर जीती है। सपा दो सीटों पर और अन्य 10 सीटों पर जीते हैं।
बीजेपी के प्रमुख विजयी उम्मीदवारों में देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले, नितेश राणे, निलेश राणे आदि नेता शामिल हैं। राज्य विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कोलाबा सीट पर 48,581 मतों से जीत हासिल कर चुके हैं जबकि सातारा से शिवेंद्रराजे भोंसले को 1,42,124 मतों के बड़े अंतर से जीत मिली है। मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शिरडी सीट पर 70,282 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
बीजेपी सांसद नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे ने कुडाल से शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर 8,176 मतों के अंतर से जीत हासिल की। राज्य के मंत्रियों और शिवसेना के उम्मीदवारों उदय सामंत ने रत्नागिरि जबकि दीपक केसरकर ने सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से क्रमशः 41,590 मतों और 39,899 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने नासिक जिले के डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से 44,403 जबकि अदिति तटकरे ने रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन निर्वाचन क्षेत्र से 82,798 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

महाराष्ट्र की VIP सीटों का जानें हाल, कहां से कौन जीता और कौन हारा-

कोपरी-पाचपाखाडी सीट- शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने केदार दिघे (शिवसेना यूबीटी) को 1,20,717 वोटों के अंतर से पटखनी दी है।
नागपुर (दक्षिण पश्चिम) सीट – बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे को 39,710 वोटों के अंतर से हराया है।

बारामती सीट – एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भतीजे युगेंद्र पवार (शरद पवार गुट) को 1,00,899 वोटों के अंतर से परास्त किया है।
वर्ली सीट – शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के मिलिंद देवड़ा को 8,801 वोटों के अंतर से हरा दिया है।

माहिम सीट – मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की करारी हार हुई है। अमित ठाकरे को 17,151 वोट मिले, जबकि सदा सरवणकर (शिवसेना) और महेश सावंत (शिवसेना यूबीटी) में कड़ा मुकाबला हुआ। सावंत 1,316 वोटों के अंतर से जीत गए।
साकोली सीट – महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बेहद कड़े मुकाबले में बीजेपी नेता अविनाश ब्राह्मणकर को सिर्फ 208 वोटों से हराया है।

इस्लामपुर सीट – शरद पवार की एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील ने अजित पवार गुट के डॉ निशिकांत पाटिल को 13,027 वोटों के अंतर से मात दी है।
कामठी सीट – बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले जजित गए है और कांग्रेस के सुरेश भोईर की 40,946 वोटों के अंतर से हार हुई है।

येवला सीट – छगन भुजबल (एनसीपी) ने शरद पवार गुट के माणिकराव शिंदे को 26,400 वोटो के अंतर से हरा दिया है।
कराड (दक्षिण) सीट – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण बीजेपी के अतुल भोसले से 39,355 वोटों के अंतर से परास्त हो गए है।

मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट – अबू आजमी (सपा) की जीत हुई है, नवाब मलिक (एनसीपी अजित गुट) 39,279 वोटों के अंतर से हार गए है।
दिंडोशी सीट – शिवसेना यूबीटी नेता सुनील प्रभु और संजय निरुपम (शिवसेना) में कड़ा मुकाबला हुआ और निरुपम 6,182 वोटों के अंतर से हार गए।

कणकवली सीट – नितेश राणे (बीजेपी) ने संदेश भास्कर पारकर (शिवसेना यूबीटी) को 58,007 वोटो से हरा दिया है।
मुंबादेवी सीट – शिवसेना शिंदे गुट की शाइना एनसी कांग्रेस के अमीन पटेल से 34,844 वोटों के अंतर से हार गयी हैं।

बांद्रा पूर्व सीट – जीशान सिद्दीकी (एनसीपी अजित पवार) को वरुण सरदेसाई (शिवसेना यूबीटी) ने 11,365 वोटों के अंतर से हारा दिया है।
कर्जत जामखेड सीट – रोहित पवार (एनसीपी शरद पवार) की 1,243 वोटों के अंतर से जीत हुई है और राम शिंदे (बीजेपी) हार गए है।

ब्रह्मपुरी सीट – विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस) ने कृष्णलाल सहारे (बीजेपी) को 13,971 वोटों के अंतर से हरा दिया है।
संगमनेर सीट – कांग्रेस के कद्दावर नेता बालासाहेब थोरात शिवसेना (शिंदे गुट) के अमोल खताल से 10,560 वोटों के अंतर से हार गए है।

मुंब्रा कलवा सीट – जितेंद्र आव्हाड (एनसीपी एसपी) 96,228 वोटों के अंतर से नजीब मुल्ला (एनसीपी) से जीत गए है।
अणुशक्ति नगर सीट – एनसीपी की सना मलिक ने शरद पवार के एनसीपी के फहाद अहमद को 3,378 वोटों के अंतर से मात दिया है।

बल्लारपुर सीट- बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार 25,985 वोटों के अंतर से रावत संतोषसिंह चंदनसिंह (कांग्रेस) से जीत गए है।
मलबार हिल सीट – बीजेपी के मंगलप्रभात लोढा उद्धव गुट के भैरूलाल चौधरी से 68,019 वोटों के अंतर से जीत गए है।

शिर्डी सीट- बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटील की 70,282 वोटों के अंतर से जीत हुई है, कांग्रेस नेता प्रभावती घोगरे की शिकस्त हुई है।
जामनेर सीट- बीजेपी नेता गिरीश महाजन 26,885 वोटो के अंतर से जीते है, खोडपे बलीराम (शरद पवार गुट) हार गए है।

रत्नागिरी सीट- शिवसेना (शिंदे गुट) नेता उदय सामंत 41,590 मतो के अंतर से जीते है और शिवसेना यूबीटी के बाल माने की हार हुई है।
घनसावंगी सीट- शरद पवार गुट के नेता राजेश टोपे 2,309 वोटों के अंतर से हार गए है. उन्हें शिवसेना (शिंदे गुट) के उधन बलिराम ने मात दी।

परली सीट- एनसीपी अजित पवार के नेता धनंजय मुंडे 1,40,224 वोटों के अंतर से शरद पवार गुट के नेता राजेसाहेब देशमुख से जीते है।
तासगाव कवठेमहांकाल सीट – आरआर पाटील के बेटे रोहित पाटील एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर 27,644 वोटों के अंतर से जीते है, अजित गुट के नेता संजयकाका पाटील की हार हुई है।

विक्रोली सीट – संजय राउत के भाई सुनील राउत 15,526 वोटों के अंतर से शिवसेना शिंदे गुट की नेता सुवर्णा करंजे से जीते।
मलबार हिल सीट – बीजेपी नेता मंगलप्रभात लोढा 68,019 वोटों के अंतर से उद्धव गुट के नेता भैरोलाल चौधरी से जीते हैं।

कोथरूड सीट – बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील 11,2041 वोटों के अंतर से चंद्रकांत मोकाटे (शिवसेना UBT) से जीते है।
आंबेगाव सीट– अजित पवार गुट के नेता दिलीप वलसे पाटील 1,523 वोटों के अंतर से देवदत्त जयवंतराव निकम (शरद पवार गुट) से जीत गए है।

मीरा भायंदर सीट – नरेंद्र मेहता (बीजेपी) 60,433 वोटों के अंतर से जीते है, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मुजफ्फर हुसैन रहे, निर्दलीय गीता जैन को महज 23,051 वोट मिले।
अचलपुर सीट – बच्चू कडू को प्रविण वसंतराव तायडे से (बीजेपी) से 12,131 वोटों के अंतर से हार मिली।

यह भी पढ़ें

असली शिवसेना वाली जंग जीत गए एकनाथ शिंदे, उद्धव बोले- नतीजों पर नहीं हो रहा यकीन

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र की VIP सीटों पर कौन जीता और हारा? इन दिग्गजों ने डुबाई लुटिया

ट्रेंडिंग वीडियो