(
weather update ) माैसम विभाग ने पहले ही गुरुवार काे उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बरसात की चेतावनी जारी की थी। माैसम विभाग की चेतावनी के अनुसार उत्तरी भारत के कई इलाकों में मुख्य रूप से दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में तेज हवाओं और गर्जना के साथ बरसात हुई। इससे अचानक माैसम में ठंड लाैट आई। अब माैसम विभाग ने कड़ाके की ठंड काे लेकर चेतावनी जारी की है। जारी चेतावनी के अऩुसार अगले दाे दिन तक उत्तर प्रदेश समेत हिमाचल उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हल्की बरसात के साथ तेज हवाएं चलने और तापामान 11 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई गई है।
इन इलाकों में हुई बर्फबारी गुरुवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई। इनके अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गर्जना के साथ बरसात हुई। इससे उत्तराखंड से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक के में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। अगले दाे दिन तक ठंडी हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। माैसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवानी, राेहतक, जींद के अलावा यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनाैर, हापुड़, कासगंज और रामपुर में बरसात की आशंका जताई गई है।