scriptKairana By-Election Results 2018 Live Updates : कैराना में जीत के बाद गठबंधन प्रत्याशी का बड़ा बयान, अहंगार में चूर भाजपा को लोगों ने सिखाया सबक | sp rld tabassum hasan win in kairana upchunav statement on cm yogi | Patrika News
सहारनपुर

Kairana By-Election Results 2018 Live Updates : कैराना में जीत के बाद गठबंधन प्रत्याशी का बड़ा बयान, अहंगार में चूर भाजपा को लोगों ने सिखाया सबक

Kairana BY POLL 2018 रिजल्ट LIVE Update : अपनी जीत पर कैराना गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया।

सहारनपुरJun 01, 2018 / 12:13 am

Rahul Chauhan

yogi modi

कैराना में जीत के बाद गठबंधन प्रत्याशी का बड़ा बयान, अहंगार में चूर भाजपा को लोगों ने सिखाया सबक

शामली। नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के बाद कैराना में भी भाजपा को करारी शिकस्त मिली है। जिसके बाद सपा-रालोद प्रत्याशियों में खुशी की लहर है। वहीं अपनी जीत पर कैराना गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया।
यह भी पढ़ें

विपक्ष के इन नेताआें ने कहा- अब तो भाजपा के पतन की शुरुआत

बता दें कि करीब 55000 वोटों से तबस्सुम हसन ने भाजपा प्रत्याशी और दिवंगत हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कड़ी शिकस्त दी है। अपनी जीत के बारे में बात करनेते हुए तबस्सुम हसन ने काह कि मैं जनता को धन्यवाद करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने महागठबंधन को इतने तरीके से अपनाया और अहंकारी लोगों के खिलाफ खड़े हो गए। अहंकार में डूबी भाजपा ने जो जो किया वह सबके सामने है। मैं योगी जी की उन शब्दों की निंदा करना चाहूंगी जो उन्होंने अजीत सिंह जी को कहा था कि वह दर-दर भटक कर भीख मांग रहे हैं। उन्हें बताना चाहूंगी कि उन्हें राजनीति का पता ही नहीं है। वोट मांगना आशिर्वाद मांगना होता है।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव में हार तय होते ही योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सपा विधायक नहीं कर पाएंगे ये काम

अन्ना के फोटो को लेकर भी भाजपा बहुत परेशान है जबकि वह काफी पहले ही देश छोड़ गए। उन्होंने कहा कि 2019 में यह गठबंधन बहुत मजबूत होगा और यह अभी भी मजबूत है। अब आज से ही रास्ते बना रहे हैं 2019 में भाजपा को धूल चटाने के लिए। जो संसद में उठाने का मुद्दा होगा उसे वहां उठाएंगे और जो सड़क पर मुद्दा उठाने का होगा उसके सड़क पर उठाएंगे।
यह भी पढ़ें

नूरपुर के बाद कैराना में भी भाजपा की करारी हार, तबस्सुम करीब 55000 हजार वोटों से जीती

गौरतलब है कि भाजपा को नूरपुर विधानसभा और कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी से कड़ी शिकस्त मिली। नूरपुर में जहां सपा-रालोद प्रत्याशी नईमूल हसन की जीत 6678 वोट से हुई तो वहीं कैराना में तबस्सुम हसन ने करीब 55 हजार वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया।

Hindi News / Saharanpur / Kairana By-Election Results 2018 Live Updates : कैराना में जीत के बाद गठबंधन प्रत्याशी का बड़ा बयान, अहंगार में चूर भाजपा को लोगों ने सिखाया सबक

ट्रेंडिंग वीडियो