बता दें कि करीब 55000 वोटों से तबस्सुम हसन ने भाजपा प्रत्याशी और दिवंगत हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कड़ी शिकस्त दी है। अपनी जीत के बारे में बात करनेते हुए तबस्सुम हसन ने काह कि मैं जनता को धन्यवाद करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने महागठबंधन को इतने तरीके से अपनाया और अहंकारी लोगों के खिलाफ खड़े हो गए। अहंकार में डूबी भाजपा ने जो जो किया वह सबके सामने है। मैं योगी जी की उन शब्दों की निंदा करना चाहूंगी जो उन्होंने
अजीत सिंह जी को कहा था कि वह दर-दर भटक कर भीख मांग रहे हैं। उन्हें बताना चाहूंगी कि उन्हें राजनीति का पता ही नहीं है। वोट मांगना आशिर्वाद मांगना होता है।
अन्ना के फोटो को लेकर भी भाजपा बहुत परेशान है जबकि वह काफी पहले ही देश छोड़ गए। उन्होंने कहा कि 2019 में यह गठबंधन बहुत मजबूत होगा और यह अभी भी मजबूत है। अब आज से ही रास्ते बना रहे हैं 2019 में भाजपा को धूल चटाने के लिए। जो संसद में उठाने का मुद्दा होगा उसे वहां उठाएंगे और जो सड़क पर मुद्दा उठाने का होगा उसके सड़क पर उठाएंगे।
गौरतलब है कि भाजपा को नूरपुर विधानसभा और कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी से कड़ी शिकस्त मिली। नूरपुर में जहां सपा-रालोद प्रत्याशी नईमूल हसन की जीत 6678 वोट से हुई तो वहीं कैराना में तबस्सुम हसन ने करीब 55 हजार वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया।