scriptयहां पुलिस ने पकड़ी तस्करी की इतनी शराब कि भर सकते हैं स्वीमिंग पूल, देखे वीडियाे | saharanpur police aressted smugglers and more than 600 wine carton | Patrika News
सहारनपुर

यहां पुलिस ने पकड़ी तस्करी की इतनी शराब कि भर सकते हैं स्वीमिंग पूल, देखे वीडियाे

पुलिस काे अब इस बात पर दिमाग लगाना पड़ रहा है कि आखिर इतनी शराब काे कैसे निस्तारित किया जाएगा।

सहारनपुरJun 28, 2018 / 07:15 pm

shivmani tyagi

saharanpur news

wine

सहारनपुर।

पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की 630 पेटी पकड़ी हैं। इस श रात की कीमत 23 लाख रुपये अधिक आंकी जा रही है। खास बात यह है कि यह शराब हरियाणा से सहारनपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश लाई जा रही थी आैर इसे उत्तराखंड में बेचने की याेजना थ। इतना ही नहीं इस शराब को भले ही उत्तराखंड में बेचा जाना था लेकिन शराब का बिल हिमाचल प्रदेश के लिए कटा हुआ था। यानी यह मामला चार राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आैर हिमाचल प्रदेश से जुड़ा हुआ है। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और इनके सभी कनेक्शनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और यह भी देखा जाएगा कि यह शराब नकली तो नहीं है। दरअसल इस शराब के साथ जाे कागजात मिले हैं वह प्रथम दृष्टया किसी फर्जी डिस्टिलरी की लगती है। फिलहाल पुलिस ने पूरी शराब को जब्त करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि मामला कोर्ट में जाने के बाद न्यायालय के आदेश पर पकड़ी गई शराब को नष्ट किया जाएगा।
यह गिरोह पहले भी सहारनपुर के रास्ते बिजनौर तस्करी की शराब ले जा चुका है और बिजनौर से इस तस्करी की शराब को फिर उत्तराखंड में ले जाकर बेचा जाता है। यह शराब एक ट्रक संख्या एच आर 45- 8518 में भरकर ले जाई जा रही थी। इस ट्रक में कुल 107 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की और 470 पेटी क्रेजी विस्की की मिली हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस गाड़ी के साथ डिस्टिलरी के फर्जी कागजात थे। यूपी पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश की कर रही है कि आखिर हरियाणा में किस तरह से फर्जी तरीके से बिजली के कागज तैयार करके बिल बनाए जाते हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के हैं जिनसे विस्तृत पूछताछ अभी जारी है और इस पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं।

सर्विलांस के जरिए पकड़ा गया गिरोह
यह गिराेह सर्विलांस सिस्टम के जरिए पकड़ा गया है। पिछले कई दिनों से यह गिरोह सक्रिय था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन पुलिस को गच्छा देकर यह गिरोह पिछले दिनों एक ट्रक सहारनपुर के रास्ते निकाल कर ले गया था। इस बार पुलिस पहले से ही जाल बिछाए बैठी हुई थी और पुलिस ने शहर के बीचोबीच खलासी लाइन के पास से जोगेंद्र पुत्र जुल्फी निवासी कांधला जनपद शामली और प्रमोद पुत्र निवासी कांधला जनपद शामली को गिरफ्तार किया है। इस कार्य को करने में कोतवाली सदर बाजार प्रभारी अशोक सोलंकी समेत सर्विलांस इंचार्ज मुबारिक हसन और सर्विलांस सेल के यशपाल सिंह मनोज कुमार विपिन कौशिक विपिन तोमर और देवेंद्र सिंह का सहयोग रहा है। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी है।

Hindi News / Saharanpur / यहां पुलिस ने पकड़ी तस्करी की इतनी शराब कि भर सकते हैं स्वीमिंग पूल, देखे वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो