2-जाट वोट को खींचने में असमर्थ रही भाजपा- कैराना लोकसभा उपचुनाव में विपक्ष में जीत में सबसे बड़ी भूमिका रालोद की रही। ये सीट जितना बीजेपी के लिए जरूरी थी उतना ही राष्ट्रीय लोकदल के लिए भी अहम थी। राजनीति के हाशिये पर चल रही रोलोद को एक बार फिर जाट समुदाय का साथ मिला है जिसने पार्टी को नया जीवन दिया है। दरअसल कैराना लोकसभा इलाके में कई सीटें जाट समुदाय है जिसका रालोद को फायदा मिला है। जाट बिरादरी का वोट निश्चय ही रालोद के खाते में गया जो बीजेपी की हार के कारणों में से बड़ी वजह है।
6-सहारनपुर कांड ( शब्बीरपुर)-2017 में योगी सरकार के सत्ता में आते ही सहारनपुर के शब्बीरपुर में दलित और ठाकुरों के बीच भीषण बवाल देखने को मिला। जहां ठाकुरों मे दलितों के मकानों में आग लगा दी। दोनों ओर से जमकर हिंसा हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस कांड के बाद दलितों ने भी प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसने दिलतों और बीजेपी के बीच एक बड़ी खाई खोद दी और विपक्ष ने इस मुद्दे का भरपूर फायदा उठाया।
7- दंगा और पलायन के मुद्दे को जनता ने नकारा- यूपी विधानसभा चुनावसे पहले हुकुम सिंह ने कैराना में हिंदू पलायन का मुद्दा उठाया था, जिसने राजनीति गलियों में हलचल मचा दी और कहीं ना कहीं बीजेपी को इस मुद्दे का फायदा भी मिला। लेकिन उपचुनाव से एक बार फिर बीजेपी ने हिंदू पलायन के मुद्दे को हवा देने की कोशिश की। लेकिन जनता ने इन मुद्दोें पर नकार दिया। लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह जातीय समीकरण को मान सकते हैं क्योंकि विपक्षी गठबंधमन के बाद बीजेपी के वोट बैंक में भी बड़ी सेंधमारी हुई है।
9-कर्ज माफी में किसी को पैसा मिला किसी को नहीं- सरकार ने कर्ज माफी का ऐलान दिया और कागजों पर किसानों के कर्ज माफी भी दिखाए गए। लेकिन धरातल पर हकिकत तो कुछ और ही रही। कर्ज माफी के नाम पर किसी के 9 पैसे माफ हुए तो किसी के 2 रुपये। जिसने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उनके आंखों में एक बार फिर आंसृ ला दिए और देश के अन्नदाताओं ने कहीं ना कहीं बीजेपी सरकार से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया।
10- बीजेपी के स्थानीय नेताओं की गुटबाजी बनी हार कारण- पश्चिमी यूपी में अपनी-अपनी राजिनीति चमकाने के लिए कई बार नेताओं के बीच अनबन की भी खबरे आती रहीं। स्थानीय मुद्दों और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने की जगह नेता अपनी-अपनी धुन में मस्त रहे।