श्री बागेश्वर धाम
सागर•Sep 08, 2022 / 09:58 pm•
sachendra tiwari
Bageshwar Dham
बीना. श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जून माह में पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा नगर में करेंगे। इसके लिए गुरुवार को भक्तों ने संकल्प लिया और पीठाधीश्वर ने कथा करने की सहमति दी है। संभवत: कथा शहर के खिमलासा रोड पर ही आयोजित की जाएगी। शिष्य मंडल के आयोजक संजूराजा ठाकुर ने बताया कि शास्त्री जी ने जून माह में आने की सहमति दी है और उन्होंने कहा कि बीना में सबसे दिव्य एवं भव्य कथा होगी। आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान एक लाख से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था रहेगी। संख्या के लिहाज से ही पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल और प्रसादी आदि की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। इस वर्ष हुई श्रीराम कथा के बाद शहर के लोग फिर से कथा का इंतजार कर रहे थे, इसके बाद कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार भदौरिया आदि उपस्थित थे।
Hindi News / Sagar / श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर बीना में जून में करेंगे श्री हनुमान कथा