महादेव के भक्तों ने चार दिन में 90 लाख से अधिक किया जप
पांच दिवसीय 11 लाख ओम नम: शिवाय महामंत्र सामूहिक जप अनुष्ठान के चौथे दिन भक्तों ने 90 लाख अधिक बार जप किया।
उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित राम दरबार मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय 11 लाख ओम नम: शिवाय महामंत्र सामूहिक जप अनुष्ठान के चौथे दिन भक्तों ने 90 लाख अधिक बार जप किया। मंदिर के महंत केशव गिरी महाराज ने कहा कि इस संसार में तीन प्रकार के ताप होते हैं। दैहिक ताप शरीर के कष्ट को कहते हैं, शारीरिक पीड़ा ही दैविक ताप है। भौतिक ताप संसार के लोगों से पीड़ा। इनसे मुक्ति चाहिए तो निरंतर प्रतिदिन मनुष्य को ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने भी पहुंचकर जप किया। कार्यक्रम में कथा वाचक विपिन बिहारी, जयदीप महाराज, श्रीकांत सराफ, अभिषेक गौर, वीरेंद्र सिंह हिंडोरिया, राजा चौहान, जितेन्द्र ठाकुर, जनिकेश गुप्ता, सिद्धार्थ पचौरी और अजय गर्ग आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Sagar / महादेव के भक्तों ने चार दिन में 90 लाख से अधिक किया जप