scriptकैंसर अस्पताल की घोषणा के बाद अब बीएमसी में हो रही 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी | Patrika News
सागर

कैंसर अस्पताल की घोषणा के बाद अब बीएमसी में हो रही 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

एमपीडब्ल्यू ट्रेनिंग सेंटर की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर बनाए जाएंगे 300-300 बेड के 4 बड़े लेक्चर हॉल सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नई कैंसर अस्पताल की घोषणा के बाद अब प्रबंधन 250 एमबीबीएस सीटों को लेकर तैयारी कर रहा है। 125 यूजी सीटों को 250 तक बढ़ाने के पहले प्रबंधन को बड़े-बड़े लेक्चर हॉल, हॉस्टल […]

सागरJan 03, 2025 / 08:28 pm

नितिन सदाफल

BMC

BMC

एमपीडब्ल्यू ट्रेनिंग सेंटर की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर बनाए जाएंगे 300-300 बेड के 4 बड़े लेक्चर हॉल

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नई कैंसर अस्पताल की घोषणा के बाद अब प्रबंधन 250 एमबीबीएस सीटों को लेकर तैयारी कर रहा है। 125 यूजी सीटों को 250 तक बढ़ाने के पहले प्रबंधन को बड़े-बड़े लेक्चर हॉल, हॉस्टल और 350 बेड की अतिरिक्त अस्पताल की जरूरत है। सभी कार्यों की स्वीकृति और पैसा प्रबंधन के पास है, लेकिन अभी तक मर्जर की प्रक्रिया के कारण तैयारियां उलझी हुईं थीं। उम्मीद है कि आने वाले समय में बीएमसी को भी भोपाल-इंदौर मेडिकल कॉलेज की तरह 250 यूजी व 100 पीजी सीट पर प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी और सागर प्रदेश का तीसरा बड़ा मेडिकल कॉलेज बन जाएगा।

पुराने भवन को खाली कराकर तोड़ने का निर्णय

पीआइयू की टीम ने डीन डॉ. पीएस ठाकुर, पूर्व डीन डॉ. रमेश पांडेय के साथ बीते दिन डीन कार्यालय के पीछे खाली पड़ी जमीन और जर्जर एमपीडब्ल्यू ट्रेनिंग सेंटर की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार लेक्चर हॉल बनाने के लिए जरूरी जगह देखी। पीआइयू लेक्चर हॉल का नक्शा पहले ही पास करा चुका है, लिहाजा जल्द से जल्द पुराने भवन को खाली करने व तोड़ने पर निर्णय लिया गया।

यह हो रही व्यवस्थाएं

250 एमबीबीएस सीटों की मान्यता के लिए बीएमसी प्रबंधन को अस्पताल में बेड की संख्या करीब 1100 करनी होगी, जो अभी मात्र 750 है। मर्जर के बाद प्रबंधन जिला अस्पताल के 300 बेड दिखा सकता है, वहीं छात्र व शिक्षकों के रहने, पढ़ने-पढ़ाने के लिए प्रबंधन तिली स्थित बीएमसी की खाली पड़ी 50 एकड़ जमीन पर दो हॉस्टल बना रहा है और लेक्चर हॉल की व्यवस्था यहां की जा रही है। 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए भी जगह चिन्हित की जा रही है।

5 साल में नहीं बना पाई व्यवस्था

2019 एनएमसी ने 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी करने के निर्देश बीएमसी प्रबंधन को दिए थे। केंद्र ने अपने हिस्से की राशि दे दी थी, बाद में 2023 में राज्य ने भी अपने हिस्से की 40 प्रतिशत राशि जारी की, लेकिन जगह के अभाव में प्रबंधन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं कर पाया और न ही संसाधन जुटाए गए। जिला अस्पताल व बीएमसी के मर्जर के बाद अब सभी रूकावटें दूर हो गईं हैं, लिहाजा अब उम्मीदें बढ़ गईं हैं।

चार लेक्चर हॉल बनाए जाएंगे

एमपीडब्ल्यू ट्रेनिंग सेंटर का पुराना भवन खाली हो गया है। पीआइयू की टीम के साथ निरीक्षण किया था। लेक्चर हॉल बनाने की स्वीकृति पहले से है, जल्द ही 250 यूजी सीटों के हिसाब से 4 लेक्चर हॉल बनाए जाएंगे। – डॉ. पीएस ठाकुर, डीन बीएमसी।

Hindi News / Sagar / कैंसर अस्पताल की घोषणा के बाद अब बीएमसी में हो रही 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो