scriptजीवनसाथी की तलाश में कुशवाहा समाज के युवक-युवतियों ने मंच से परिचय | Patrika News
सागर

जीवनसाथी की तलाश में कुशवाहा समाज के युवक-युवतियों ने मंच से परिचय

युवक-युवती परिचय सम्मेलन सागर. अखंड कुशवाहा समाज संगठन के तत्वाधान में पद्माकर सभागार में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। सम्मेलन में पूरे बुंदेलखंड से लोग पहुंचे। पद्माकर सभागार की क्षमता से चार गुना से भी ज्यादा लोग पहुंचे, तो आयोजकों ने अतिरिक्त बैठक की व्यवस्था पद्माकर सभागार के बाहर की। परिचय […]

सागरJan 03, 2025 / 08:14 pm

नितिन सदाफल

जीवनसाथी की तलाश में कुशवाहा समाज के युवक-युवतियों ने मंच से परिचय

जीवनसाथी की तलाश में कुशवाहा समाज के युवक-युवतियों ने मंच से परिचय

युवक-युवती परिचय सम्मेलन

सागर. अखंड कुशवाहा समाज संगठन के तत्वाधान में पद्माकर सभागार में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। सम्मेलन में पूरे बुंदेलखंड से लोग पहुंचे। पद्माकर सभागार की क्षमता से चार गुना से भी ज्यादा लोग पहुंचे, तो आयोजकों ने अतिरिक्त बैठक की व्यवस्था पद्माकर सभागार के बाहर की। परिचय देने के लिए 256 युवतियां और 316 युवक कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कुशवाहा समाज को एकजुट होकर समाज के उत्थान की बात कही। उन्होंने कहा कि अब ग्वालियर के बाद बुंदेलखंड में भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना अनिवार्य है, जिसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। 2025 से यह प्रण लें कि आगामी विधानसभा से बुंदेलखंड में 6 विधायक बने। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतम सिंह सैनी जम्मू कश्मीर ने कहा कि समाजसेवा के साथ-साथ राजनीति में भी समाज का दखल होना चाहिए। संगठन देशभर में विभिन्न रूपों में संचालित है। आदर्श कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसपी पटेल ने सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। अखंड कुशवाहा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डालचंद कुशवाहा ने कहा कि इतने कम समय में ऐतिहासिक कार्यक्रम किया। संरक्षक प्रभुदयाल पटेल ने कहा कि अगर हम इसी प्रकार अपने बुजुर्गों की सलाह और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के मार्गदर्शन में समाज को राजनीतिक दलों में उचित स्थान मिलेगा। महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम वीरेंद्र पटेल ने कहा कि मप्र महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश में 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिलने वाला है, इसलिए समाज की महिलाएं राजनीति में आगे आएं। संगठन के जिलाध्यक्ष कैप्टन राजकुमार पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया। संरक्षक वीरेंद्र पटेल ने कहा कि कुशवाहा समाज में जागरूकता हर क्षेत्र में होनी चाहिए। इस मौके पर कैप्टन खुमान सिंह पटेल, डिप्टी कमिश्नर हेमलता पटेल, राजकुमार पटेल और राजेश पटेल आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / जीवनसाथी की तलाश में कुशवाहा समाज के युवक-युवतियों ने मंच से परिचय

ट्रेंडिंग वीडियो