दो युवकों ने की यातायात आरक्षक के साथ झूमाझटकी, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खुरई रोड स्थित इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास लगे यातायात पाॅइंट का बताया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने युवकों की बाइक पकड़ी और इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
शहर में लोगों को पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। स्थिति यह बन गई है कि 2 बदमाशों ने ड्यूटी पर मौजूद एक यातायात आरक्षक के साथ झूमाझटकी की और वह इसकी शिकायत करने की भी दम नहीं जुटा सका। सोशल मीडिया पर यातायात आरक्षक के साथ युवकों का झूमाझटकी करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खुरई रोड स्थित इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास लगे यातायात पाॅइंट का बताया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने युवकों की बाइक पकड़ी और इसी बात को लेकर विवाद हुआ। वीडियो सोमवार से वायरल हो रहा है, लेकिन कोई शिकायत न होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना कब की है।
वीडियो में यातायात आरक्षक के साथ एक बुजुर्ग एसआई या एएसआई नजर आ रहे हैं। आरक्षक जैसे ही मौके से जाने का प्रयास करता है तो युवक उसे पकड़ लेते हैं। इस दौरान झूमाझटकी हुई, लेकिन जैसे ही मौके पर थाना पुलिस के 2 जवान पहुंचे तो मामला उल्टा पड़ गया और युवकों पर यातायात आरक्षक हावी हो गया। मामले को लेकर हमने यातायात डीएसपी मयंक चौहान से बात की तो उनका कहना है कि ऐसी कोई घटना की जानकारी उन्हें नहीं हैं। वहीं मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरक्षक के साथ अभद्रता की शिकायत थाने में नहीं की गई है।
Hindi News / Sagar / दो युवकों ने की यातायात आरक्षक के साथ झूमाझटकी, वीडियो वायरल