scriptलखनऊ सामूहिक हत्याकांड: कमरा नं 109 में हुई 5 हत्याओं का खुला राज, बाप-बेटे ने मिलकर मचाया कत्लेआम | Lucknow mass murder Case Secret of room number 109 revealed father son created massacre | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: कमरा नं 109 में हुई 5 हत्याओं का खुला राज, बाप-बेटे ने मिलकर मचाया कत्लेआम

Lucknow Murder Case: लखनऊ में हुए हत्याकांड को बाप और बेटे ने मिलकर अंजाम दिया है। हत्याकांड से पहले बाप बेटे ने पूरे परिवार को शराब पिलाई और फिर वारदात को अंजाम दिया। आइए जानते हैं कि कैसे रूम नंबर 109 में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया…

लखनऊJan 02, 2025 / 09:36 am

Sanjana Singh

Lucknow mass murder Case
play icon image

Lucknow mass murder Case

Lucknow Murder Case: लखनऊ में हुई 5 हत्याओं ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। मां और चार बहनों की हत्या करने में सिर्फ अरशद ही नहीं बल्कि उसके अपने पिता बदर भी शामिल थे। अरसद ने अपने पिता के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। 

धमकी दी, कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाई शराब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद ने पुलिस को बताया कि वह हमेशा से शराब पीने का आदी था। वह शराब पीकर घरवालों के साथ मारपीट किया करता था। 31 दिसंबर की रात उसने चारबाग में शराब खरीद कर पी और अपने साथ एक बोतल होटल ले आया। होटल में मां और बहनों को धमका कर शराब पिलाई, जिससे वे उल्टियां करने लगीं। वारदात के बाद जब पुलिस कमरा नंबर 109 में पहुंची तो पूरे कमरे और बिस्तर पर उल्टी पड़ी थी। अरशद ने पुलिस को बताया कि उसने मां-बहनों को धमकाया था कि अगर मोहल्ले वालों ने उसे मार दिया तो वो सब जीकर क्या करेंगी? इसके बाद उसने पिता को बाहर भेज कर कोल्डड्रिंक मंगवाई। उसमें मिलाकर शराब पिलाई थी। कमरे से शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिली हैं।
Lucknow Murder Case

दुपट्टे से घोंटा गला

अरशद ने पुलिस को बताया कि शराब पिलाने के बाद खाने में उन्हें नशीली गोलियां भी दीं। उसके बाद दुपट्टे और रुमाल सभी के मुंह में ठूंस दिए, जिससे आवाज बाहर न जा सके। बेसुध होने के बाद पिता बदर ने बहनों के हाथ की नस सर्जिकल और सामान्य ब्लेड से बारी-बारी काटी। चारों के हाथ से खून निकल रहा था। इसके बाद आस्मा समेत सभी के गले में दुपट्टे का फंदा कसकर मार डाला। गला कसते समय अरशद और बदर ने दुपट्टे का एक-एक सिरा पकड़ा था। जब तक पांचों का दम नहीं निकला तब तक दोनों गला कसते रहे।
यह भी पढ़ें

चार बहनों और मां के कातिल असद ने बताया सच, घर से 300 KM दूर ले जाकर की हत्या

मारने के बाद बनाया वीडियो

वारदात को अंजाम देने के बाद अरशद ने होटल के उसी कमरे से एक वीडियो बनाया। छह मिनट 54 सेकेंड के वीडियो में उसने अपनी सारी बात बताई। वीडियो में बेड पर पड़े बहन और मां के शव भी दिखाए। वीडियो में असद ने कहा, “मैंने अपनी बहनों की इज्जत बचाने के लिए उन्हें मारा। हमारे घर में जो सामान था उसे अनाथ आश्रम में दान कर दिया जाए। मैं नहीं देख सकता था कि मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच दिया जाए।” उसने बस्ती के लोगों पर जमीन हड़पने और उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, बेटे ने मां और 4 बहनों को काट डाला

आरोपित ने दृश्यम फिल्म 10 बार देखी थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि अरशद क्राइम थ्रिलर सीरियल देखने का शौकीन था। उसने दृश्यम फिल्म करीब 10 बार देखी थी। फिल्म के डायलॉग और उसकी कहानी भी उसे बखूबी पूरी याद थी।

पुलिस ने क्या कहा?

सेंट्रल लखनऊ की DCP रवीना त्यागी ने कहा, “अरशद नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। जिसमें पता चला है कि उन्हीं के द्वारा पूरी घटना को पारित किया गया है। उन्होंने शराब पिलाकर अपनी मां और बहनों को मौत के घाट उतारा है। ये पहले आगरा से अजमेर गए और फिर लखनऊ आकर इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।”

Hindi News / Lucknow / लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: कमरा नं 109 में हुई 5 हत्याओं का खुला राज, बाप-बेटे ने मिलकर मचाया कत्लेआम

ट्रेंडिंग वीडियो