scriptDU में स्वामी विवेकानंद को छोड़ Veer Savarkar के नाम पर कॉलेज, नींव पूजन के लिए PM Modi को भेजा न्योता | This college of Delhi University will be named after Veer Savarkar! PM Modi will lay the foundation stone | Patrika News
राष्ट्रीय

DU में स्वामी विवेकानंद को छोड़ Veer Savarkar के नाम पर कॉलेज, नींव पूजन के लिए PM Modi को भेजा न्योता

DU’s College: दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है, और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से पुष्टि का इंतजार कर रहा है।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 07:56 am

Anish Shekhar

DU’s College: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर सावरकर के नाम पर दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं। इसके साथ ही, वे पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों की भी आधारशिला रख सकते हैं, विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया।

पीएमओ से पुष्टि का इंतजार

प्रधानमंत्री 3 जनवरी को आधारशिला रखेंगे। सावरकर के नाम पर कॉलेज को 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद द्वारा मंजूरी दी गई है। इसे 140 करोड़ रुपये की संभावित लागत से बनाया जाएगा। सूत्रों ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है, और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से पुष्टि का इंतजार कर रहा है।

दिल्ली के पूर्व, पश्चिम में नया परिसर

इसके अलावा, सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी परिसर की स्थापना अनुमानित 373 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी। पश्चिमी परिसर द्वारका में बनाया जाएगा और इसकी लागत 107 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद ने दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर एक कॉलेज का नाम रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी। डीयू के कुलपति योगेश सिंह को दो आगामी कॉलेजों के लिए नामों के एक समूह से नाम चुनने का अधिकार दिया गया था। इस समूह में स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे अन्य नाम शामिल थे। विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की स्थापना के लिए नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड आवंटित किए हैं।

Hindi News / National News / DU में स्वामी विवेकानंद को छोड़ Veer Savarkar के नाम पर कॉलेज, नींव पूजन के लिए PM Modi को भेजा न्योता

ट्रेंडिंग वीडियो