scriptदेर रात आपस में भिड़े दो पक्ष, दोनों तरफ से चले चाकू, कटर | crime | Patrika News
सागर

देर रात आपस में भिड़े दो पक्ष, दोनों तरफ से चले चाकू, कटर

विवाद में 3 लोग धारदार हथियार लगने से घायल हुए हैं, तो 4 लोगों को मुंदी चोट आई हैं। घटना सोमवार रात करीब सवा बारह बजे की बताई जा रही है।

सागरJan 01, 2025 / 05:29 pm

Rizwan ansari

Crime News

Crime News

कैंट थाना क्षेत्र के मढिय़ा विट्ठल नगर में मामूली विवाद पर से दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों तरफ से लाठियों के साथ चाकू-कटर भी चले। विवाद में 3 लोग धारदार हथियार लगने से घायल हुए हैं, तो 4 लोगों को मुंदी चोट आई हैं। घटना सोमवार रात करीब सवा बारह बजे की बताई जा रही है। विवाद की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर आई, जहां विशाल जाटव की शिकायत पर अभिषेक जाटव, धीरज जाटव व राम जाटव के खिलाफ और दूसरे पक्ष से दुर्गेश की शिकायत पर अम्बर जाटव, सूरज जाटव, विशाल जाटव व अमित जाटव के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुराने लेनदेन पर हुआ विवाद
मढिय़ा विट्ठल नगर निवासी 24 वर्षीय विशाल पुत्र सीताराम जाटव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि सोमवार की रात करीब 12.15 बजे पुरानी उधारी को लेकर धीरज जाटव, अभिषेक जाटव व राम जाटव मेरे घर के बाहर आकर भाई अम्बर जाटव को गालियां देने लगे। जब हम लोगों ने उन्हें रोकना चाहा तो धीरज ने मेरे भाई अम्बर के पैर पर धारदार चीज से हमला किया और उसको खून बहने लगा, तभी अभिषेक ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट देख मैं और मेरी बहन लक्ष्मी बीच-बचाव करने गए तो अभिषेक व राम ने हमारे साथ भी मारपीट की।
हंगामा करने से रोका तो मारपीट की
मढिय़ा विट्ठल नगर निवासी 21 वर्षीय दुर्गेश पुत्र राजू जाटव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि सोमवार की रात मैं अपने घर जा रहा था। रास्ते में अम्बर जाटव, सूरज जाटव, विशाल जाटव व अमित जाटव मोहल्ले में गाली-गलौच कर रहे थे। मैंने जब उन्हें गालियां देने से मना किया तो सूरज जाटव ने धारदार चीज से हमला किया, जो मुझे आंख के पास लगी और खून बहने लगा। मारपीट देख धीरज, सूर्यकांत व श्रीराम मुझे बचाने आए तो विशाल जाटव ने सूर्यकांत पर धारदार चीज से हमला कर दिया। वहीं अम्बर व अमित ने लाठियों से मारपीट शुरू कर दी।

Hindi News / Sagar / देर रात आपस में भिड़े दो पक्ष, दोनों तरफ से चले चाकू, कटर

ट्रेंडिंग वीडियो