परमात्मा ज्ञान से नहीं प्रेम से प्राप्त होते हैं : अमृता देवी
शिवाजी वार्ड स्थित सिद्धेश्वरी सिद्ध मंदिर में भागवत कथा के छठवें दिवस मंगलवार को उद्धव गोपी संवाद हुआ।
शिवाजी वार्ड स्थित सिद्धेश्वरी सिद्ध मंदिर में भागवत कथा के छठवें दिवस मंगलवार को उद्धव गोपी संवाद हुआ। कथा व्यास अमृता देवी ने कहा कि गोपियां पढ़ी-लिखी नहीं थी, उनके पास श्रीकृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम था, जिसके आगे उद्धव से ब्रह्म ज्ञानी का ज्ञान पानी बनकर बह गया। कंस वध एवं रुक्मणि विवाह प्रसंग सुनकर सभी भक्ति भाव विभोर होकर नाच उठे। कथा में गोकुल प्रसाद एवं रामकुमार तिवारी सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।
Hindi News / Sagar / परमात्मा ज्ञान से नहीं प्रेम से प्राप्त होते हैं : अमृता देवी