Click Here For SSC GD Constable Answer Key 2019
SSC द्वारा इस भर्ती के जरिए CAPFs, में कॉन्स्टेबल (GD) के 54953 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा 11 फरवरी, से 11 मार्च 2018 तक 18 दिन आयोजित की गई थी। एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा के लिए 52,20,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 30,41,284 उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, उपस्थिति का कुल प्रतिशत 58.26 प्रतिशत रहा।
SSC GD Constable Answer Key 2019 आयोग द्वारा परिणाम जारी करने को लेकर पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। लेकिन अब
SSC Constable GD Answer Key exam 2018 जारी कर दी गई है। उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से प्रश्नों पर आपत्ति मांगी गई है। नियत समय के भीतर ही अभ्यर्थी को तय शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज करवानी होगी। आपत्ति दर्ज करवाने के बाद अभ्यर्थियों को अंतिम उत्तरकुंजी के तौर पर अंकतालिका जारी की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थीयों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी।