STET Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक BSEB वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं।Bihar STET Result 2024: परीक्षा में लाखों छात्र ने लिया था भाग
इस परीक्षा का आयोजन इसी साल करवाया गया था। इस परीक्षा में कुल दो पेपर के लिए परीक्षा लिया गया था। BSEB STET 2024 के पहले पेपर में 3,59,489 छात्र शामिल हुए थे। वहीं दूसरे पेपर की बात करें तो 2,37,442 छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था।
Bihar STET Result Merit नहीं हुई है जारी
Bihar STET Result 2024 की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 18 नवंबर सोमवार को पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन से किया। इस बार के रिजल्ट में भी Bihar STET Result Merit List जारी नहीं की गई है। बल्कि पास और फेल का रिजल्ट दिया गया है।