दाखिला लेने के लिए आयु सीमा (Delhi School Admission Age Limit)
नर्सरी में दाखिला लेने वाले बच्चों की आयु 31 मार्च 2025 तक कम से कम 3 वर्ष होनी चाहिए और 4 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं केजी में दाखिला लेने वाले छात्रों की उम्र 4 कम से कम 4 वर्ष और 5 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं कक्षा 1 के बच्चों के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष निर्धारित की गई है।क्या स्कूल में होगी कानून की पढ़ाई? 5 आसान प्वॉइंट्स में समझें इससे पड़ने वाला प्रभाव
इन कैटेगरी के लिए सीटें आरक्षित
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। इन श्रेणियों के लिए अलग से लिस्ट जारी की जाएगी।
नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां (Delhi School Admission Important Dates)
- फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2024
- आवेदन का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि- 3 जनवरी 2025
- बच्चों के अंक अपलोड करने की तिथि- 10 जनवरी 2025
- पहली मेरिट लिस्ट- 17 जनवरी 2025
- पहली लिस्ट के समाधान के लिए विंडो- 18-27 जनवरी 2025
- दूसरी लिस्ट (यदि आवश्यकता हो)- 3 फरवरी 2025
- दूसरी लिस्ट समाधान विंडो- 5-11 फरवरी 2025
- प्रवेश प्रक्रिया का समापन-14 मार्च 2025
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत (Delhi Nursery Admission 2025 Important Documents List)
- राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (बच्चे के नाम सहित माता-पिता के नाम पर)
- निवास प्रमाण पत्र (बच्चे या माता-पिता के नाम पर)
- वोटर कार्ड (EPIC) (माता-पिता में से किसी एक के नाम पर)
- बिजली, टेलीफोन, या पानी का बिल (माता-पिता या बच्चे के नाम पर)
- आधार कार्ड/UID (माता-पिता या बच्चे के नाम पर)