कुछ स्कूलों में शिक्षकों में आपसी तालमेल रहता है जिसके कारण एक शिक्षक ड्यूटी पर आता है। तो दूसरे का छुट्टी का आवेदन रखा रहता है। यदि कोई निरीक्षण करने आए तो उसे अवकाश का आवेदन दिखा दिया जाता है और दूसरे दिन दूसरा शिक्षक इसी तरह आवेदन देकर गायब रहता है। हालांकि इस तरह कम स्कूलों में होता है, लेकिन इतना जरूर है कि इस व्यवस्था के कारण बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। ऐसा न हो इसके लिए प्रशासन ने नई व्यवस्था शुरू की है जो इसी सप्ताह से लागू हो सकती है। बाकायदा इसके लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसमें हर व्यक्ति को अपने छुट्टी के आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जाता और शिक्षक स्कूल से गायब मिलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
90% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी बनेंगे परीक्षा के लिए रोल मॉडल
लोकल के अलावा बोर्ड परीक्षाओं में जिले का बेहतर परीक्षा परिणाम हो इसके लिए अलग-अलग तरीके से स्कूल प्रबंधन को गाइड किया है। इसको लेकर बैठक आयोजित की थी। पहले से और बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
-प्रीति यादव, सीईओ, जिला पंचायत, राजगढ़