scriptदूध की लूट का VIDEO: सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी-डिब्बे लेकर लूटने पहुंच गए लोग, नजारा कर देगा हैरान | Milk Robbery Video milk tanker overturned on road public reach to loot it with buckets and cans | Patrika News
राजगढ़

दूध की लूट का VIDEO: सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी-डिब्बे लेकर लूटने पहुंच गए लोग, नजारा कर देगा हैरान

Milk Robbery Video : टेंकर पलटने से सड़क पर दूध फैलने लगा। इसकी जानकारी लोगों को लगी, वो अपने अपने घरों से बाल्टी, डिब्बे लेकर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। देखते ही देखते टैंकर से दूध की लूट करने वालों की भीड़ लग गई।

राजगढ़Oct 20, 2024 / 05:03 pm

Faiz

Milk Robbery Video
play icon image
Milk Robbery Video : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दूध से भरा टैंकर पलटने के बाद दूध की लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, टैंकर पलटने के बाद सड़क पर दूध फैलने लगा, जिसकी सूचना जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी, वो तुरंत ही अपने घरों से बर्तन लेकर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। मामले में गनीमत ये रही कि कोई दुर्घटना में कोई जन हानि नहीं हुई।
टैंकर पलटने की जानकारी आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई। कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग हाथों में बाल्टी, डिब्बा लेकर पहुंच गए और दूध को बर्तनों में भरने लगे। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठी हो गई। हैरानी की बात ये भी रही कि इतनी भीड़ के बावजूद किसी ग्रामीण टैंकर की कैबिन की तरफ जाकर भी नहीं देखा, कि आखिर जिस वाहन से हम दूध की लूट मचाए हुए हैं, उसके ड्राइवर-कंडक्टर जीवित भी हैं या नहीं। कहीं वो घायल तो नहीं है। सभी के बीच सिर्फ जयादा से ज्यादा दूध भरकर ले जाने की होड़ लगी थी।
यह भी पढ़ें- हिंदू संगठन ने बंद कराया फैशन शो, आयोजकों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, दो महिलाओं पर केस दर्ज

देखते ही देखते सड़क पर फैलवे लगा दूध

बता दें कि ये हैरान कर देने वाला घटनाक्रम जिले के बोड़ा से एक किलोमीटर दूर घटित हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दूध से भरा टैंकर नरसिंहगढ़ से देवास जा रहा था। इस दौरान बोड़ा से एक किलोमीटर दूर अचानक टैंकर पलट गया। गाड़ी पलटने से दूध सड़क पर फैल गया। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वो डिब्बा और बाल्टी लेकर पहुंचे और देखते ही देखते अपने बर्तनों में दूध भरकर ले गए।

इस तरह मची दूध की लूट

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से दूध लूटने की होड़ मची हुई है। बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल होने के कारण ये हादसा हुआ है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर दोनों को मामूली चौटें आई हैं।

Hindi News / Rajgarh / दूध की लूट का VIDEO: सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी-डिब्बे लेकर लूटने पहुंच गए लोग, नजारा कर देगा हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो