scriptहॉस्पिटल में हुई ऐसी चोरी की उखड़ने लगी मासूमों की सांसे, मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला | Copper Wire Theft in rajgarh district hospital which puts life newborns in danger | Patrika News
राजगढ़

हॉस्पिटल में हुई ऐसी चोरी की उखड़ने लगी मासूमों की सांसे, मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला

Copper Wire Theft: राजगढ़ के जिला अस्पताल में चोरों ने एक ऐसी घातक चोरी को अंजाम दिया जिससे वहां के NICU में भर्ती नवजात बच्चों की जान पर खतरा छा गया था।

राजगढ़Dec 18, 2024 / 06:27 pm

Akash Dewani

Copper Wire Theft in rajgarh district hospital which puts life newborns in danger
Copper Wire Theft: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भर्ती 23 मासूमों की जिंदगी उस समय खतरे में पड़ गई जब अज्ञात चोरों ने अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन काट ली। इनमें से 11 बच्चे ऑक्सीजन सप्लाई पर थे। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

ऑक्सीजन पाइप काटने की घटना

रात के अंधेरे में चोरों ने अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास लगी करीब 10 फीट लंबी कॉपर पाइपलाइन को काट लिया। इससे NICU वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बंद हो गई। ऑक्सीजन सप्लाई रुकते ही वार्ड में भर्ती मासूम बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। इस दौरान अलार्म बजने पर अस्पताल स्टाफ तुरंत हरकत में आया।
यह भी पढ़ें
जबलपुर में पति पर डोरे डाल रही युवती को पत्नी ने चाकू से गोदकर मार डाला

डॉक्टरों की तत्परता ने बचाई जानें

सूचना मिलते ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.एस. माथुर और सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पाइपलाइन की जांच की और पाया कि ऑक्सीजन पाइप कटी हुई थी। बिना देर किए, डॉक्टरों ने जंबो ऑक्सीजन सिलेंडरों से सप्लाई शुरू कर दी, जिससे बच्चों की जान बच गई।
यह भी पढ़ें
तीन माह तक फुल हो चुका एमपी का प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस, ऑनलाइन बुकिंग भी बंद

पहले भी हो चुकी हैं चोरियां

सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल ने बताया कि चोरों ने लिक्विड ऑक्सीजन लाइन को काटा था जिससे सप्लाई बाधित हुई। सिलेंडर बैकअप की वजह से स्थिति काबू में आ गई। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में इस तरह की चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Rajgarh / हॉस्पिटल में हुई ऐसी चोरी की उखड़ने लगी मासूमों की सांसे, मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो