MP NEWS: मध्यप्रदेश के राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने मानवता की मिसाल पेश की है। एसपी ने सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को रोड पर तड़पता देख अपना काफिला रुकवाया और फिर खुद रोड पर ही पहले तो बुजुर्ग को सीपीआर दिया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। एसपी की इस कोशिश की जमकर तारीफ हो रही है और बुजुर्ग को सीपीआर दे रहे एसपी आदित्य मिश्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा का काफिला ब्यावरा व पचौर के बीच से गुजर रहा था इसी दौरान उन्होंने देखा कि रोड पर एक्सीडेंट के बाद एक बुजुर्ग घायल पड़े थे। एसपी आदित्य मिश्रा ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और घायल बुजुर्ग के पास पहुंचे। बुजुर्ग अचेत अवस्था में था तो एसपी ने उन्हें सीपीआर दिया और मुंह से सांस देने की कोशिश की, फिर एंबुलेंस बुलाकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बुजुर्ग की जान नहीं बच पाई। पता चला है कि बुजुर्ग को किसी कार ने टक्कर मारी थी।
घायल बुजुर्ग को बीच रोड पर सीपीआर दे रहे एसपी आदित्य मिश्रा का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एसपी आदित्य मिश्रा की तारीफ कर रहे हैं। मृतक बुजुर्ग की कौन हैं इसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।