यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना पीक गुजरा, ये 3 संकेत जो बताते हैं कि अब बेहतर हो रहे हैं हालात
मगर, प्रदेश में मंगलवार का दिन इस लिहाज से दुखद रहा कि कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हजार से अधिक जा पहुंची। 29 मई 2020 को प्रदेश में पहली मौत दर्ज हुई थी। अब तक इस बीमारी से 12,036 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यह बीमारी 12,036 घरों में कभी न कम होने वाले जख्म दे गई है। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में सर्वाधिक 48 जानें गई थीं, जबकि कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) में 279 जानें। लगातार कई दिनों तक 200 से अधिक मौतें दर्ज होती रहीं।यह भी पढ़ें: अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण तो समझ जाएं आपको है ब्लैक फंगस, तुरंत ले डॉक्टर से सलाह
मंगलवार को 153 मौतें रिपोर्ट, बस्तर में 13
प्रदेश में मंगलवार को 153 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इनमें से 68 मरीज सिर्फ कोरोना संक्रमित थे, जबकि 85 मरीज अन्य बीमारियों से पीडि़त थे, और कोरोना संक्रमित हुए। सर्वाधिक 15-15 मौतें रायपुर और बिलासपुर में दर्ज हुईं। बस्तर में 13 जानें गईं, जो बेहद चिंताजनक है। 5 जिलों में कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई, जो राहत की बात है।
– 29 मई 2020 से 18 मई 2021 तक 12,036 मौतें
संक्रमण का ग्राफ: 21 मार्च को संक्रमण दर 4.82 प्रतिशत रही, 30 मार्च को 11.3 प्रतिशत, 23 अप्रैल को 30.3 प्रतिशत, 18 मई को 9 प्रतिशत पर
छत्तीसगढ़- 6477- 919054
किसकों कितना टीका लगा- कुल टीके लगे- 54677
अंत्योदय 4284, बीपीएल 23448, एपीएल 21883, फ्रंट लाइन 5062
प्रदेश की स्थिति :
कुल संक्रमित- 9,25,531
एक्टिव- 90,382
डिस्चार्ज- 8,23,113
मौतें- 12,036
टेस्ट- 69,873