scriptकलक्टर टीना डाबी के ‘नवो बाड़मेर’ अभियान को लेकर उठे सवाल, पार्षद से लेकर सांसद ने लगाए आरोप | IAS Tina Dabi Navvo Barmer campaign from councilor to MP made allegations | Patrika News
बाड़मेर

कलक्टर टीना डाबी के ‘नवो बाड़मेर’ अभियान को लेकर उठे सवाल, पार्षद से लेकर सांसद ने लगाए आरोप

बाड़मेर की कलक्टर टीना डाबी एक अभियान को लेकर सवालों के घेरे में आ गई हैं। नगर परिषद के पार्षदों नें गंभीर आरोप लगाए हैं।

बाड़मेरNov 19, 2024 / 07:53 am

Lokendra Sainger

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर की कलक्टर टीना डाबी एक अभियान को लेकर सवालों के घेरे में आ गई हैं। इस अभियान को लेकर पार्षदों नें गंभीर आरोप लगाए हैं। आइएएस टीना डाबी ने बाड़मेर में ‘नवो बाड़मेर’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान बैठक में पार्षदों ने कहा कि हम पाकिस्तान के नहीं, बाड़मेर शहर के जनप्रतिनिधि हैं। शहर के विकास को लेकर हमें ही विश्वास में नहीं लिया जा रहा हैं।

सांसद ने भी लगाए गंभीर आरोप

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों ने नवो बाड़मेर अभियान में नगर परिषद के पार्षदों के अनदेखी के आरोप लगाए। पार्षदों ने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा हमें निकम्मा मानते हुए नजरंदाज किया जा रहा है। हम पाकिस्तान के नहीं, बाड़मेर शहर के ही जनप्रतिनिधि हैं। वहीं, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी निजी फर्म को दिए गए टेंडर में वित्तीय अनियमिताओं का आरोप लगाया।

पार्षदों ने उठाए सवाल

पार्षदों का कहना है कि जो टेंडर पूर्व में 6-7 लाख का होता था वो आज अचानक 30 लाख का कैसे हो गया। इसमें बड़े घोटाले की आशंका है, इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों को भामाशाहों के साथ एक एमओयू के तहत गोद देकर सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। इन चौराहे और सड़कों का सौंदर्यकरण कराने वाले भामाशाह अपने नाम के बड़े-बड़े बैनर लगा रहे हैं। इसका स्थानीय जन प्रतिनिधि इसका विरोध कर रहे हैं।

Hindi News / Barmer / कलक्टर टीना डाबी के ‘नवो बाड़मेर’ अभियान को लेकर उठे सवाल, पार्षद से लेकर सांसद ने लगाए आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो