scriptMother’s Day special: दुनिया से लड़कर बेटियों का बनाया कॅरियर.. | Mother's Day special: fought with the world made career of daughter | Patrika News
रायपुर

Mother’s Day special: दुनिया से लड़कर बेटियों का बनाया कॅरियर..

Mother’s Day special: आज के दौर अब ऐसा दौर हैं जिसमें हमारा समाज बदल रहा है। पहले महिलाओं का विद्रोह स्वीकार्य नहीं होता था, लेकिन हमारे जीवन मां का होना किसी भगवान से कम नहीं हैं। चाहे वह करियर हो, परवरिश हो य कुछ और मां हैं तो सब हैं।

रायपुरMay 14, 2023 / 12:38 pm

चंदू निर्मलकर

मां संध्या शर्मा के साथ अदिती और सृष्टि

Mother’s Day special: दुनिया से लड़ी और बेटियों का बनाया कॅरियर..

Mother’s Day special: ताबीर हुसैन @ रायपुर। आज के दौर अब ऐसा दौर हैं जिसमें हमारा समाज बदल रहा है। पहले महिलाओं का विद्रोह स्वीकार्य नहीं होता था, बावजूद मैंने पति से अलग होने का फैसला लिया। अलगाव के बाद मैंने एलएलबी की। इस दौरान ट्यूशन भी पढ़ाया करती थी। क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ दो बेटियों की परवरिश भी करनी थी। सृष्टि तीन साल की थी और अदिति आठ महीने की।

लॉ के बाद मैंने प्रैक्टिस भी की। समय गुजरता गया और बेटियां बड़ी होती गईं। पैरेंट्स को चाहिए कि वे बेटियों की शादी कॅरियर सेट करने के बाद ही करें। उन्हें इतना पढ़ा दें कि वे आत्मनिर्भर हो सकें। शास्त्रों में भी लिखा है(Mother’s Day special) कि विपत्ति में विद्या काम आती है न कि पैसा। आपके पास कोई हुनर है तो कहीं भी अपनी आजीविका चला सकते हैं। यह कहा संध्या शर्मा ने। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को काबिल बना दिया है। मदर्स डे पर हम उनकी जर्नी बता रहे हैं।

सपने में सोच भी नहीं सकती थी दूसरी शादी

1993 में शादी हुई थी। मैं 99 में वापस आ गई। बच्चों की परवरिश करनी थी इसलिए मैं सपने में भी दूसरी शादी का नहीं सोच सकती थी। बड़ी बिटिया सृष्टि को बीएएलएलबी कराया। उसे अमरीका में 50 प्रतिशत की स्कॉलरिशप मिली थी। बाकी के पैसे मैंने लोन लेकर दिए। आज वह अमरीका की कंपनी में ही जॉब कर रही है। इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रही है। मुझे इस बात (Mother’s Day special) की खुशी है कि बेटियों ने मेरे संस्कारों का समझा। सही-गलत के फर्क को जाना और परिवार की प्रतिष्ठा कायम रखी। मुझे गर्व होता है कि मेरा जो फैसला था सही था।

छोटी बिटिया बनी मॉडल व एक्ट्रेस

अदिती ने बीबीएएलएलबी किया। उसके बाद उसने मॉडलिंग और (Mother’s Day special) एक्टिंग की इच्छा जताई। कुछ बॉलीवुड फिल्में भी की हैं। हाल ही में वह फेमिना मिस इंडिया में टॉप सेवन कंटेस्टेंट रहीं। आज हमारे जीवन और समाज में मां की उपलब्धि कम नहीं हैं मां हैं तो जीवन हैं।

Hindi News / Raipur / Mother’s Day special: दुनिया से लड़कर बेटियों का बनाया कॅरियर..

ट्रेंडिंग वीडियो