सिराणा गांव में दो पक्षों के बीच भूखण्ड का विवाद चल रहा हैं। शुक्रवार को कुछ लोग मांगीलाल मेघवाल के घर पहुंचे। उस दौरान दायलीदेवी मेघवाल उनकी गर्भवती पुत्री ललिता व बच्चे घर पर थे। आरोपियों ने भूखण्ड खाली करने की बात को लेकर इनसे लाठियों से मारपीट की। उन्हें भूखण्ड खाली कर जाने की धमकी दी। वीडियो में साफ नजर आ रहा हैं कि आरोपी दायलीदेवी मेघवाल व उनकी गर्भवती पुत्री ललिता से लाठियों से मारपीट कर रहे है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि गांव के प्रभावशाली लोग होने के कारण उनके खिलाफ कोई गवाही देने को तैयार नहीं है। ऐसे में ये वीडियो छिपकर बनाया, ताकि हकीकत सामने आ सके।
वायरल वीडियो में दायलीदेवी हाथ जोडकऱ सरकार से मदद की गुहार लगा रही है। इसमें अशोक मेघवाल ने पुलिस पर भी आरोप लगाए। उसने कहा कि पुलिस में रिपोर्ट दे चुके है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
15 मार्च को रोहट थाने में अशोक पुत्र मांगीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि भूखंड में सिराणा निवासी यशपाल सिंह पुत्र रूघनाथ सिंह, हुकमसिंह, आईदान पुत्र हुकुम ङ्क्षसह, शैतानसिंह, नरपत सिंह पुत्र पहाड़सिंह, विक्रमसिंह पुत्र नरपतसिंह ने मिलकर अनाधिकृत प्रवेश किया तथा हौद को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया था।