scriptVIDEO : घर में घुसकर गर्भवती महिला को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो जागी पुलिस | Woman assaulted due to land dispute in Roht area of Pali district | Patrika News
पाली

VIDEO : घर में घुसकर गर्भवती महिला को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो जागी पुलिस

– पाली जिले के रोहट क्षेत्र के सिराणा गांव का मामला- पुलिस की ढिलाई पर भी उठ रही उंगलियां

पालीMar 20, 2021 / 07:06 am

Suresh Hemnani

VIDEO : घर में घुसकर गर्भवती महिला को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो जागी पुलिस

VIDEO : घर में घुसकर गर्भवती महिला को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो जागी पुलिस

पाली/रोहट। जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सिराणा गांव में भूखण्ड विवाद के चलते मां-बेटी से लाठी से बेरहमी से मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इधर, परिजन घायल सिराणा निवासी दायली पत्नी मांगीलाल मेघवाल व ललिता पुत्री मांगीलाल मेघवाल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। पीडि़त पक्ष के अशोक मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने सिराणा निवासी हुकमसिंह, चंद्रभानसिंह, विक्रमसिंह, श्रवण भाट सहित दस जनों के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुसकर मारपीट करने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने एवं लज्जाभंग का मामला दर्जकर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी श्रवणदास संत भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।
सबूत जुटाने छिपकर बनाया मारपीट का वीडियो
सिराणा गांव में दो पक्षों के बीच भूखण्ड का विवाद चल रहा हैं। शुक्रवार को कुछ लोग मांगीलाल मेघवाल के घर पहुंचे। उस दौरान दायलीदेवी मेघवाल उनकी गर्भवती पुत्री ललिता व बच्चे घर पर थे। आरोपियों ने भूखण्ड खाली करने की बात को लेकर इनसे लाठियों से मारपीट की। उन्हें भूखण्ड खाली कर जाने की धमकी दी। वीडियो में साफ नजर आ रहा हैं कि आरोपी दायलीदेवी मेघवाल व उनकी गर्भवती पुत्री ललिता से लाठियों से मारपीट कर रहे है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि गांव के प्रभावशाली लोग होने के कारण उनके खिलाफ कोई गवाही देने को तैयार नहीं है। ऐसे में ये वीडियो छिपकर बनाया, ताकि हकीकत सामने आ सके।
वायरल वीडियो में लगाई मदद की गुहार
वायरल वीडियो में दायलीदेवी हाथ जोडकऱ सरकार से मदद की गुहार लगा रही है। इसमें अशोक मेघवाल ने पुलिस पर भी आरोप लगाए। उसने कहा कि पुलिस में रिपोर्ट दे चुके है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
15 मार्च को कराया था मामला दर्ज
15 मार्च को रोहट थाने में अशोक पुत्र मांगीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि भूखंड में सिराणा निवासी यशपाल सिंह पुत्र रूघनाथ सिंह, हुकमसिंह, आईदान पुत्र हुकुम ङ्क्षसह, शैतानसिंह, नरपत सिंह पुत्र पहाड़सिंह, विक्रमसिंह पुत्र नरपतसिंह ने मिलकर अनाधिकृत प्रवेश किया तथा हौद को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया था।

Hindi News / Pali / VIDEO : घर में घुसकर गर्भवती महिला को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो जागी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो