scriptकैंसर पीड़ित कांस्टेबल का निधन, पुलिसकर्मियों की आंखें नम | Cancer victim police constable dies in Pali | Patrika News
पाली

कैंसर पीड़ित कांस्टेबल का निधन, पुलिसकर्मियों की आंखें नम

-पाली जिले के बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र की बेड़ा चौकी में था कार्यरत

पालीAug 16, 2021 / 08:24 pm

Suresh Hemnani

कैंसर पीड़ित कांस्टेबल का निधन, पुलिसकर्मियों की आंखें नम

कैंसर पीड़ित कांस्टेबल का निधन, पुलिसकर्मियों की आंखें नम

पाली/बाली। जिले के बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र की बेड़ा चौकी में कार्यरत पुलिसकर्मी का कैंसर बीमारी से निधन हो गया। उनका पुलिस सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गई।
नाना थाना प्रभारी भंवर लाल माली ने बताया कि नाना थाना क्षेत्र की बेड़ा चौकी में कार्यरत बाली निवासी कांस्टेबल हस्तीमल बिरावत पुत्र दिनाराम बिरावत की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान जाव की गली रंजन सराय के पास से रवाना हुई। श्मशान घाट में पुलिस की ओर से मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
बस की चपेट से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
रोहट। थाना क्षेत्र के उमकली फांटा कुलथाना के निकट रविवार को एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर घायल हो गया, उसे जोधपुर रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसका दम टूट गया।
पुलिस ने बताया कि मालवा निवासी फुसाराम पुत्र पेमाराम देवासी अपनी बाइक लेकर जा रहा था। इस दौरान सामने से तेज गति में आ रही निजी बस के चालक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। हादरसे में फुसाराम गंभीर घायल हो गया, उसे जोधपुर रैफर किया, जहां उपचार के दौरान उसका दम टूट गया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Hindi News / Pali / कैंसर पीड़ित कांस्टेबल का निधन, पुलिसकर्मियों की आंखें नम

ट्रेंडिंग वीडियो