scriptचिकित्सा सुधार | Medical improvement needs in India | Patrika News
ओपिनियन

चिकित्सा सुधार

केरल उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत होना चाहिए। चिकित्सा सेवा, दवा, उपकरण लाभ कमाने और बिक्री की वस्तु नहीं हैं।

Jan 22, 2019 / 06:31 pm

dilip chaturvedi

Medical improvement

Medical improvement

भारत में चिकित्सा सेवा में सुधार के हर छोटे-बड़े निर्णय का न केवल स्वागत, बल्कि अनुकरण भी होना चाहिए। चिकित्सा एक ऐसा क्षेत्र है, जहां अभी सेवा स्तर को श्रेष्ठ व सभ्य बनाने के लिए अनेक उपाय करने की अनिवार्यता है। केरल उच्च न्यायालय ने यथोचित निर्णय सुनाया है कि अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं, वस्तुओं व उपकरणों पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया जा सकता। न्यायालय ने इसे सेवा का ही अंग माना है। जहां व्यक्ति का जीवन बचाना आवश्यक होता है, जहां व्यक्ति के कष्ट को दूर करना आवश्यक होता है, वहां उसके लिए आवश्यक वस्तुओं की दूकान लगाना न केवल अनैतिक, बल्कि अमानवीय भी है। विशेष रूप से किसी शल्य चिकित्सा के समय इस्तेमाल होने वाली दवाओं और उपकरणों पर टैक्स की वसूली करना तो और भी गलत है। इस महत्त्वपूर्ण विषय को केरल उच्च न्यायालय ने उठाकर एक बड़े जनकल्याण का कार्य किया है। यह कार्य तो हमारी सरकारों को पहले ही कर लेना चाहिए था। खैर, देर से ही सही, केरल उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ का यह निर्णय पूरे देश में लागू होना चाहिए। सरकारों को कानूनी प्रावधान बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जरूरतमंद मरीजों से टैक्स की किसी भी तरह की गैर-जरूरी वसूली न हो सके। देश में अनेक राज्य सरकारें हैं, जिन्होंने दवा और इलाज को मुफ्त कर रखा है, किन्तु निजी क्षेत्र में जो अस्पताल सेवाएं दे रहे हैं, उन पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। चिकित्सा सेवा में, दवाओं व उपकरणों की कीमतों में मनमानी बढ़ती जा रही है। दवाओं पर टैक्स न लेकर सरकारें निश्चित ही निजी अस्पतालों में इलाज के बढ़ते खर्च में 1.5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक कमी कर सकेंगी।

गौर करने की बात है कि जीवन रक्षक दवाओं की आवश्यकता को तो सरकार ने माना है, किन्तु इन्हें पूरी तरह से टैक्स मुक्त नहीं किया है। इसके अलावा जो दवाएं हैं, उन पर 12 प्रतिशत के करीब टैक्स की वसूली हो रही है। चिकित्सा वस्तुओं और उपकरणों पर भी टैक्स लग रहा है। अत: उच्च न्यायालय के निर्णय की रोशनी में इन टैक्स को समाप्त करने के तर्क पर विचार की आवश्यकता है। राजस्व जुटाने के दूसरे तरीके भी हो सकते हैं, किन्तु चिकित्सा क्षेत्र से राजस्व जुटाने से बचना चाहिए। भारत जैसे देश में जहां अच्छी चिकित्सा सुविधा बहुत सहजता से उपलब्ध नहीं हो, जहां मरीजों को इलाज के लिए दूर शहर भी जाना पड़ता हो, वहां सरकार की सोच ज्यादा मानवीय हो जाए, तो सोने पर सुहागा है। सभ्यता तो यही कहती है कि कोई भी मरीज अपनी बीमारी, दर्द और चिकित्सा खर्च के साथ किसी अस्पताल में विवश और अकेला न छूट जाए।

केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस विनोद चंद्रन, जस्टिस मुहम्मद मुस्ताक, जस्टिस अशोक मेनन ने अपने निर्णय में यह भी कहा है कि अस्पतालों को व्यवसाय न माना जाए। यह सेवा धर्मार्थ नहीं है, किन्तु व्यवसाय भी नहीं है। चिकित्सा सेवा पर यह एक अति महत्त्वपूर्ण और तार्किक टिप्पणी है। आज यह बात किसी से छिपी नहीं है कि चिकित्सा क्षेत्र उद्योग की तरह हो गया है और प्रति वर्ष करीब 17 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। भारत में चिकित्सा क्षेत्र वर्ष 2022 तक 26, 412 अरब रुपए का हो जाएगा। ऐसे तेज विकास से किसी को परहेज नहीं है, किन्तु इस विकास में कोई अनुचित वसूली शामिल नहीं होनी चाहिए। किसी भी मरीज पर खर्च का वही बोझ पड़े, जो अति आवश्यक हो। हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा योजना द्ग आयुष्मान भारत द्ग 23 सितंबर 2018 को शुरू हो चुकी है। इस योजना पर सरकारें प्रति परिवार 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं। यह योजना अच्छी है, किन्तु इसके दूसरे पक्षों पर भी हमारी सरकारों को पर्याप्त विचार कर लेना चाहिए। एक तरफ मरीजों से टैक्स की वसूली और दूसरी तरफ मरीजों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ! चिकित्सा बीमा से कहीं अधिक आवश्यकता इस बात की है कि चिकित्सा खर्च को ही कम से कम कर दिया जाए, ताकि मरीजों को सहजता से सीधे ही लाभ पहुंच सके। इस दिशा में केवल केन्द्र सरकार को ही नहीं, बल्कि राज्य सरकारों को भी कदम उठाने चाहिए।

Hindi News / Prime / Opinion / चिकित्सा सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो