scriptOMG… जिला अस्पताल, एक बेबी वार्मर मशीन में तीन-तीन नवजात | OM District Hospital, three newborns in one baby warmer machine | Patrika News
भिलाई

OMG… जिला अस्पताल, एक बेबी वार्मर मशीन में तीन-तीन नवजात

झांसी हादसे के बाद भी जिला अस्पताल, दुर्ग के एसएनसीयू की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां के एसएनसीयू वार्ड में रिस्क लेकर एक बेबी वार्मर मशीन में 2 से 3 नवजात को रखा जा रहा है। इससे हर दिन नवजात में एक-दूसरे से इंफेक्शन फैलने का खतरा बना हुआ है। नए भवन में सीपेज और सीलिंग गिरने की वजह से, यह दिक्कत पेश आ रही है। अब अस्पताल प्रबंधन विकल्प के तौर पर दूसरे जगह बच्चों को शिफ्ट करने को लेकर मंथन कर रहा है। करीब 8 माह से नए एसएनसीयू को बंद रखा गया है।

भिलाईNov 18, 2024 / 10:00 pm

Abdul Salam

play icon image
जिला अस्पताल, दुर्ग के नए एसएनसीयू वार्ड NSUC Ward of District Hospital, Durg में सीपेज और फॉल सीलिंग के गिर गया। एसएनसीयू वार्ड में बच्चों को रखना खतरे से खाली नहीं था। सीपेज के बाद करंट आने की आशंका थी। प्रबंधन ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी। तब नए भवन में तैयार किए गए एसएनसीयू वार्ड को बंद किए। इसमें 18 बेबी वार्मर मशीन लगाई गई थी। घटिया निर्माण जिस एजेंसी ने किया है, उस काम को सीजीएमएससी से करवाया जा रहा था। ऐसी एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करके, नए एजेंसी से काम को करवाया जाना था। अब तक काम अधूरा पड़ा है।

8 बेबी वार्मर मशीन में 24 बच्चों को रखने की मजबूरी

जिला अस्पताल प्रबंधन ने नए एसएनसीयू में सीपेज की शिकायत मिलने के बाद उसे बंद कर दिया है। प्रबंधन ने उसकी जगह मदर्स केयर के एक छोटे वार्ड को विकल्प के तौर पर एसएनसीयू सेंटर बना दिया है। यहां जगह कम होने की वजह से सिर्फ 8 बेबी वार्मर मशीन लगाया गया है। बच्चों की संख्या अधिक और बेबी वार्मर मशीन कम पड़ रही है। ऐसे में एक-एक बेबी वार्मर मशीन में तीन-तीन बच्चों को रखना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डॉक्टर स्वदेश वर्मा, चाइल्ड एक्सपर्ट, बीएम शाह ने बताया कि एक बेबी वार्मर मशीन में एक ही नवजात को रखा जाता है। दो बच्चों को एक में रखा जाए, तो दोनों को रखने की वजह अलग-अलग होती है। इससे एक के इंफेक्शन से दूसरा नवजात प्रभावित हो सकता है। यही वजह है कि अलग-अलग ही नवजात को रखकर उपचार किया जाता है।

सीएम मेडिकल कॉलेज का किया जाएगा उपयोग

हेमंत कुमार साहू, सीएस, जिला अस्पताल ने बताया कि दुर्ग जिला अस्पताल, दुर्ग में अधिक नवजात होने पर बेबी वार्मर मशीन के लिए सीएम मेडिकल कॉलेज, कचांदूर में मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन से चर्चा भी चल रही है। जल्द नए भवन के एसएनसीटू का मरम्मत कर लिया जाएगा, तब यह दिक्कत दूर हो जाएगी। https://www.patrika.com/prime/exclusive/congress-and-bjp-face-to-face-in-the-matter-of-construction-of-surya-kund-by-selling-land-19160257

Hindi News / Bhilai / OMG… जिला अस्पताल, एक बेबी वार्मर मशीन में तीन-तीन नवजात

ट्रेंडिंग वीडियो