scriptCG Accident: स्कूल से घर जा रहे 7वीं के छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम | A 7th grade student was crushed by a truck while returning home from school | Patrika News
भिलाई

CG Accident: स्कूल से घर जा रहे 7वीं के छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

CG Accident:तेज लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए चालक ने 77वीं कक्षा के छात्र को रौंद दिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। सूचना पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल समेत तीन थाना टीआई बल के साथ मौके पर पहुंचे।

भिलाईDec 21, 2024 / 12:07 pm

Love Sonkar

CG Accident

CG Accident

CG Accident: ग्राम मोहंदी शासकीय स्कूल की छुट्टी होने पर 7वीं का छात्र साइकिल से घर जा रहा था। रेगनी मार्ग पर तेज लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए चालक ने छात्र को रौंद दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। सूचना पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल समेत तीन थाना टीआई बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें लोगों के आक्रोश का समाना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: CG Accident: रायपुर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत! तीन अलग-अलग सड़क हादसों में गंवाई जान

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना करीब 4.30 बजे ग्राम मोंहदी की है। रेंगनी निवासी भावेश निषाद (12 वर्ष) कक्षा 7वीं का छात्र था। स्कूल की छुट्टी होने पर साइकिल से ग्राम मोहदी से रेंगनी अपने घर जा रहा था। उधर विपरीत दिशा से ट्रक आ रहा था। लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से उसकी साइकिल को ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया। ट्रक उसके सिर को कुचल कर निकल गया। साइकिल के परखच्चे उड़ गए।

आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर बैठे

इस हृदय विदारक घटना को लेकर ग्राम मोहंदी के लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर बैठ गए। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव मौके पर पहुंचे। आक्रोश को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। नंदिनी, जामुल और कुहारी टीआई दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे तक रेंगनी मार्ग बाधित रहा। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण उठे।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: स्कूल से घर जा रहे 7वीं के छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो