यह भी पढ़ें:
CG Accident: रायपुर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत! तीन अलग-अलग सड़क हादसों में गंवाई जान छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना करीब 4.30 बजे ग्राम मोंहदी की है। रेंगनी निवासी भावेश निषाद (12 वर्ष) कक्षा 7वीं का छात्र था।
स्कूल की छुट्टी होने पर साइकिल से ग्राम मोहदी से रेंगनी अपने घर जा रहा था। उधर विपरीत दिशा से ट्रक आ रहा था। लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से उसकी साइकिल को ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया। ट्रक उसके सिर को कुचल कर निकल गया। साइकिल के परखच्चे उड़ गए।
आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर बैठे
इस हृदय विदारक घटना को लेकर ग्राम मोहंदी के लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर बैठ गए। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव मौके पर पहुंचे। आक्रोश को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। नंदिनी, जामुल और कुहारी टीआई दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे तक रेंगनी मार्ग बाधित रहा। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण उठे।