scriptBig incident: ट्रक व मालवाहक की टक्कर से 3 की मौत, 14 लोग घायल… घायलों से पूर्व CM बघेल ने की मुलाकात | Big incident: 3 killed, 14 injured in collision between truck and cargo vehicle | Patrika News
भिलाई

Big incident: ट्रक व मालवाहक की टक्कर से 3 की मौत, 14 लोग घायल… घायलों से पूर्व CM बघेल ने की मुलाकात

Road Accident: दुर्ग जिले के बोरी थाना अंतर्गत ट्रक और मालवाहक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हैं।

भिलाईJan 21, 2025 / 12:47 pm

Khyati Parihar

Big Accident
Big incident: दुर्ग जिले के बोरी थाना अंतर्गत ट्रक और मालवाहक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हैं। मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखा गया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे। घायलों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि कुम्हारी में भागवत चल रहा था। भागवत खत्म होने के बाद पंडित को छोड़ने मालवाहक से बोरी जा रहे थे। सवारी गाड़ी में 17 लोग सवार थे। मालवाहक दनिया के पास जैसे पहुंचा, सामने से धान भरा ट्रक आ रहा था। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: माजदा की टक्कर से पूर्व सरपंच व ग्रामीण की मौत, लोगों ने वाहन को किया आग के हवाले, गांव में शोक की लहर

3 की मौत, 17 घायल

इस दुर्घटना में मालवाहक में सवार 17 लोगों में से तीन की मौत हो गई 14 लोग घायल है। मृतक में प्रतिमा यादव 36 साल, मोनिका पटेल 46 साल समेत एक अन्य शामिल है। घायलों में 7 का इलाज जिला अस्पताल, 4 को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बाकी रायपुर एम्स चले गए हैं।

अन्य हादसे में शिक्षक की मौत

राजनांदगांव के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला ब्लॉक के केंवटटोला मीडिल स्कूल के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग से बिना अनुमति के ही बस से बस्तर टूर पर ले जाया गया था। टूर के वापसी के दौरान कोंडागांव में बस की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में बस चालक व स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना में 14 बच्चे घायल हैं। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रेफर किया गया है। स्कूल स्टाफ द्वारा उच्च अधिकारियों को टूर की सूचना दिए बगैर ही 42 सीटर बस में 65 लोगों को बिठाकर सैर पर ले जाया गया था।

Hindi News / Bhilai / Big incident: ट्रक व मालवाहक की टक्कर से 3 की मौत, 14 लोग घायल… घायलों से पूर्व CM बघेल ने की मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो