चंद सालों में हांफने लगा जिला अस्पताल का तीन मंजिला एमसीएच भवन
साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से हुआ था निर्माण
साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से हुआ था निर्माण
चंद सालों में हांफने लगा जिला अस्पताल का तीन मंजिला एमसीएच भवन – साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से हुआ था निर्माण, रोगी, परिजन व अस्पताल प्रशासन परेशान हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में चंद सालों पहली बनी तीन मंजिला एमसीएच भवन हांफने लगा है। निर्माण कार्य में लापरवाही इस कदर हुई है कि भवन की अधिकांश पाइपलाइन लीकेज होने के कारण पूरे भवन में सीलन आ गई है। अस्पताल प्रशासन के अवगत कराने के बावजूद एनएचएम विभाग की तकनीकी टीम ने सुध नहीं ली है। जगह-जगह पानी सप्लाई पाइपलाइन व ड्रेनेज सिस्टम पाइपलाइन लीकेज होने के कारण रोगी व परिजन को तो परेशानी हो रही है। उधर, जिला अस्पताल प्रशासन की भी तौैबा करवा दी है। पूरी बिल्डिंग में जगह-जगह सीलन होने के कारण उपकरण खराब होना आमबात हो गई है। हैरत की बात है कि इस भवन का निर्माण 2015 में साढ़े चार करोड़ की लागत से किया गया था। इस भवन का विधिवत उद्घाटन जून 2015 में पूर्व मंत्री डॉ.रामप्रताप ने किया था। उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व मंत्री डॉ.रामप्रताप ने कई जगह से प्लस्तर उतरने पर एनएचएम के अधिकारियों को मौके पर फटकार लगाई थी। इसके बावजूद एनएचएम के अधिकारियों ने भवन में सुधार करने की बजाए, सुध तक नहीं ली। अब हर जगह सीमेंट की पपड़ी उतर रही है। पाइपलाइन लीकेज होने के कारण भवन की मुख्यद्वार पर काई जमनी शुरू हो गई है। कई जगह सरिया भी गया फूल जनता के टैक्स से बना इस भवन की खिड़कियों के ऊपर छज्जे में लगे सरिए तक फूलने लगे हैं। सरिए फूलने के कारण अधिकांश जगहों से सीमेंट की कंकरीट गिर गई है। जबकि भवन की मियाद 60 से 70 साल होती है। महज नौ वर्ष में जगह-जगह से भवन क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है गर्भवती व नवजात का बेहतर इलाज व सुविधा के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में पचास बैड का एमसीएच भवन का निर्माण करवाया था। शौचालयों का ड्रैनेज सिस्टम सही नहीं भवन में जगह -जगह खामी आने के कारण शौचालयों का ड्रैनेज सिस्टम की पाइप लाइनें भी लीकेज है। शौचालयों की सीटों से लीकेज की समस्या भी आम बात है। जिला अस्पताल प्रशासन को बार-बार अपने स्तर पर ठीक करवाना पड़ रहा है। जबकि यह कार्य एनएचएम की ओर से करवाया जाना चाहिए था। भवन के अंदर लगी टाइलें उखडऩा शुरू हो गई हैं। इन टाइलों के उखडऩे से दीवारों पर गंदगी जमना शुरू हो गई है। एनएचएम को करवाया जाचुका है अवगत एमसीएच भवन में जगह-जगह तकनीकी खामी व पाइपालन लीकेज की समस्या के संबंध में एनएचएम की तकनीकी टीम को अवगत करवाया जा चुका है। भवन का निर्माण 2015 में हुआ था, निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण जगह-जगह लीकेज की समस्या है। अस्पताल प्रशासन अपने स्तर पर दुरुस्त करवाता है। डॉ.शंकर सोनी, पीएमओ, महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय, हनुमानगढ़।
Hindi News / Hanumangarh / चंद सालों में हांफने लगा जिला अस्पताल का तीन मंजिला एमसीएच भवन