ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नहीं मिला मौका
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की हारने के बाद सभी प्लेयर्स को धमकाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने कहा था कि बहुत हुआ, अब खिलाड़ी या तो उनकी बात मानेंगे या फिर उन्हें टीम से बाहर बैठना होगा। इस खबर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी खासी चर्चा हुई। अब गंभीर के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि सरफराज खान का करियर गंभीर की वजह से खत्म हो जाएगा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया गया था।
गौतम गंभीर ने सरफराज को बनाया मोहरा
सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा कि गंभीर ने बीजीटी में शर्मनाक हार की आलोचना से बचने के लिए सरफराज को बलि का बकरा बनाया है। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि गंभीर ने सरफराज पर बातें लीक करने का आरोप लगाया है, लेकिन अब जब उनकी रिव्यू मीटिंग की बातें लीक हो हुई हैं तो क्या वे किसी और पर आरोप लगाएंगे। वहीं, एक ने लिखा एक समय कोहली ने करुण नायर का करियर खत्म किया था, अब गंभीर सरफराज खान के साथ ऐसा कर रहे हैं।
गंभीर के होते सरफराज को मौका मिलना मुश्किल!
सरफराज पर ड्रेसिंग रूम की प्राइवेट चैट मीडिया में लीक करने के आरोप के बाद अब माना जा रहा है कि जब तक गंभीर टीम इंडिया के कोच रहेंगे, तब तक सरफराज को प्लेइंग इलेवन तो दूर स्क्वॉड में शामिल करने की उम्मीद भी नहीं है। बता दें कि प्रथम श्रेणी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं।