सैफ अली खान के घर पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (Saif Ali Khan attacked News)
दया नायक एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले को पूरी तरह से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के हाथ में दे दिया है। वो सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच करेंगे। अब खबरें आ रही है कि सैफ अली खान पर इस हमले के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है। खबर ये भी है कि सैफ अली खान के घर के नौकरों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। सैफ अली खान की हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट (encounter specialist daya nayak)
बता दें कि सैफ अली खान पर ये हमला क्यों हुआ इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन सोर्स की मानें तो लोग चोरी के इरादे से घुसे थे और वह सैफ के घर के नौकर से बहस कर रहे थे, तभी सैफ बाहर आ गए और उन्होंने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। सैफ को आनन- फानन में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अब खबर है कि सैफ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।