scriptSaif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला, करीना कपूर ने 8 घंटे पहले डाला था ये पोस्ट | Saif Ali Khan Was Stabbed At Mumbai Home Kareena Kapoor Was With Friends | Patrika News
बॉलीवुड

Saif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला, करीना कपूर ने 8 घंटे पहले डाला था ये पोस्ट

Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच करीना कपूर की पोस्ट वायरल हो रही है।

मुंबईJan 16, 2025 / 12:16 pm

Jaiprakash Gupta

Saif Ali Khan Stabbed
Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर कल देर रात चाकू से हमला किया गया है। उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज चल रहा है। 

कैसी है सैफ अली खान की हालत

डाक्टर्स का कहना है कि, सैफ को 6 चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। सर्जरी के बाद ही पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है। इसी बीच करीना कपूर का पोस्ट वायरल है। ये पोस्ट 8 घंटे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डाला था।
यह भी पढ़ें

Saif Ali Khan पर चाकू से हमला, आनन-फानन में कराया गया लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती

करीना कपूर की पोस्ट वायरल

उन्होंने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- गर्ल्स नाइट। इसमें उन्होंने अपनी बहन करिश्मा कपूर, सोनम कपूर और रिया कपूर को टैग किया है। उनकी इस स्टोरी पर लोग अब कह रहे हैं कि क्या हमले के वक्त पार्टी कर रही थीं। 
Saif Ali Khan Stabbed
हालांकि ये कहना मुश्किल है कि वो हमले के वक्त पार्टी कर रही थीं या नहीं। या फिर वो घर पर थीं। वहीं करीना ने हाल ही में सैफ पर हुए हमले के बारे में बयान जारी करते हुए फैंस को शांति बनाए रखने की अपील की है। एक्ट्रेस ने कहा है कि अफवाहों पर न तो ध्यान दें और ना ही अटकलें लगाएं।
यह भी पढ़ें

धारदार हथियार से हमले के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? डॉक्टर्स बोले- उनकी रीढ़ की हड्डी…

करीना की टीम ने दिया ये बयान

करीना की तरफ से उनकी टीम ने कहा- ‘सैफ की अस्पताल में सर्जरी चल रही है। बाकी पूरा परिवार सही सलामत है। हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वो धैर्य रखें। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।’
वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान के फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि सैफ बस ठीक हों। पुलिस का भी बयान आया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि, जब बदमाश आए तो सैफ के नौकर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की और इस हंगामे के दौरान सैफ जाग गए और सैफ बीच-बचाव करने आए। उनकी चोर के साथ हाथापाई हुई जिसमे अभिनेता घायल हो गए और बदमाशों ने उनपर कई बार चाकू से हमला कर दिया। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। घर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Saif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला, करीना कपूर ने 8 घंटे पहले डाला था ये पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो