Sudip Pandey Died: फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर आई है। जाने माने एक्टर का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर इस बड़ी खबर ने तहलका मचा दिया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके चहेते एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। भोजपुरीसिनेमा के फेमस एक्टर और निर्माता सुदीप पांडे ने बुधवार यानी 15 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुदीप पांडे के मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस खबर से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और अभिनेता के फैंस का दिल टूट गया है।
एक्टर सुदीप पांडे का बुधवार को हुआ निधन (Sudip PandeyPassed Away)
सुदीप पांडे की मौत की खबर उनके परिवार ने उनके फैंस को दी है। सुदीप एक्टिंग के अलावा राजनीति से भी सक्रिय थे और NCP पार्टी के मेंबर थे। वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे। इसके अलावा बिहार टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर भी थे। एक्टर कई अवॉर्ड भी जीत चुके थे। लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने थे। हर कोई सुदीप को काफी पसंद करता था और यही वजह है कि किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी छोटी उम्र में कोई कैसे दुनिया को छोड़कर जा सकता है। 5 जनवरी को ही सुदीप ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था।
सुदीप पांडे को फैंस दे रहे श्रद्धांजलि (Sudip Pandey Death)
सुदीप के एक करीबी दोस्त ने बताया कि वह काफी परेशानियों से जूझ रहे थे। उन्होंने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम ‘विक्टर’ था। ये फिल्म फ्लॉप रही ऐसे में सुदीप का सारा पैसा डूब गया और वो कर्ज में आ गए थे। कहा जा रहा कि इसी बात की सुदीप ने टेंशन ली हुई थी और हार्ट अटैक का कारण भी यही बना है। वहीं, सोशल मीडिया पर सुदीप की फोटो उनके फैंस शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भोजपुरी अभिनेता का निधन पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि अभिनेता को उस वक्त हार्ट अटैक आया, जब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘पारो पटना’ की शूटिंग कर रहे थे।