scriptरात दो बजे करीना कपूर के घर में घुसे बदमाश ने सैफ अली खान पर किया हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती | Miscreants entered Kareena Kapoor house at 2 am attacked Saif Ali Khan admitted in Lilavati Hospital | Patrika News
राष्ट्रीय

रात दो बजे करीना कपूर के घर में घुसे बदमाश ने सैफ अली खान पर किया हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Saif Ali Khan hospitalised: सैफ अली खान को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें एक गहरी चोट उनकी रीढ़ के पास है। उनके ऑपरेशन के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल पाएगा।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 10:41 am

Anish Shekhar

Saif Ali Khan Hospitalised: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान उस समय घायल हो गए जब एक लुटेरे ने उनके और उनकी पत्नी करीना कपूर के बांद्रा (पश्चिम) स्थित घर में घुसकर कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना गुरुवार को सुबह करीब 2:30 बजे हुई जब अभिनेता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने घर में सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि घर के लोगों के जाग जाने के बाद लुटेरा मौके से भाग गया और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। बांद्रा पुलिस एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ें

धारदार हथियार से हमले के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? डॉक्टर का आया बयान

पुलिस की टिप्पणी

एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा, “सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लुटेरे के साथ हाथापाई में उन्हें चाकू मारा गया है या चोट लगी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की समानांतर जांच कर रही है।”

उनकी चोटों का विवरण

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, “सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के करीब है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। सर्जरी के बाद ही हमें नुकसान की सीमा के बारे में पता चलेगा।”
करीना और सैफ, जिनकी शादी 2012 से हुई है, मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं। दंपति के दो बेटे – तैमूर (8) और जेह (4) भी उनके साथ रहते हैं।

सैफ अली खान के बारे में

सैफ अली खान एक बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन्होंने 1993 में परंपरा से डेब्यू किया था। वह दिल चाहता है, ओमकारा और तान्हाजी सहित कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। पटौदी परिवार में जन्मे, वह अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान के बेटे हैं।

Hindi News / National News / रात दो बजे करीना कपूर के घर में घुसे बदमाश ने सैफ अली खान पर किया हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो