जसप्रीत बुमराह क्या सचमुच नहीं उठ पा रहे हैं बिस्तर से? तेज गेंदबाज ने खुद किया ये खुलासा
Jasprit Bumrah on his Injury: जसप्रीत बुमराह को पीठ में सूजन की वजह से आराम करने की सलाह दी गई है। इस खबर के बाद फैंस काफी मायूस हो गए थे, लेकिन अब बुमराह ने एक्स पर पोस्ट करके इस रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस खबर को फर्जी करार दिया है।
Jasprit Bumrah on his Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। वह भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए तो उतरे, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। इस कारण भारत को सिडनी टेस्ट में हार के साथ सीरीज भी 1-3 से गंवानी पड़ी। हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जसप्रीत बुमराह की पीठ में सूजन है और उन्हें बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है। इस रिपोर्ट के आते ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी का सपना देख रहे फैंस निराश हो गए। रिपोर्ट के वायरल होने के बाद अब जसप्रीत बुमराह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रिपोर्ट को फर्जी बताया है। इसका मतलब है कि बुमराह जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे।
दरअसल, टीओआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जसप्रीत बुमराह अगले सप्ताह सीओई के पास जा सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है। पीठ मांसपेशियों को ठीक करने और सूजन कम करने के लिए उन्हें घर पर ही बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि बुमराह को क्रिकेट में वापस लाने की जल्दबाजी नहीं की जाएगी। सूत्र ने कहा, “बिस्तर पर आराम करना अच्छा नहीं लगता। मुझे उम्मीद है कि यह डिस्क उभार या मांसपेशियों में सूजन नहीं है, जो उच्च श्रेणी का है। उनके साथ भी यही तरीका अपनाया जाना चाहिए।
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज ने दी ये प्रतिक्रिया
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पीठ में सूजन आने के बाद उन्हें बिस्तर पर आराम करने की सलाह रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में रिपोर्ट को फर्जी बताते हु लिखा, ‘मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इस खबर ने मुझे हंसाया। इस खबर के स्रोत अविश्वसनीय हैं।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/cricket-news/bcci-is-exploring-the-possibility-of-adding-a-batting-coach-to-gautam-gambhir-support-staff-19319329" target="_blank" rel="noopener">टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद BCCI उठाने जा रहा ये बड़ा कदम
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मंथ
भारतीय टीम को भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही इस सीरीज में 32 विकेट चटकाए। इस वजह से उन्हें जहां प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया तो वहीं आईसीसी ने दिसंबर 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया।