सर्वाधिक वेतन पाने वाले फुटबॉलर
रिपोर्ट के मुताबिक, नए अनुबंध के तहत रोनाल्डो के वेतन में बढ़ोतरी होगी और उन्होंने सालाना 2249 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें 1731 करोड़ रुपए उन्हें मैदान पर खेलने और 517 करोड़ रुपए मैदान के बाद फुटबॉल क्लब के लिए की जाने वाले गतिविधियों के लिए मिलेंगे।422 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी
बता दें कि रोनाल्डो ने जनवरी 2023 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर अल नासर के साथ दो साल का अनुबंध किया था। रोनाल्डो को नए अनुबंध में 422 करोड़ रुपए का फायदा होगा। उन्हें पिछले अनुबंध में सालाना 1827 करोड़ रुपए मिलते थे। यह भी पढ़ें