scriptISL 2024-25: मोहम्मडन एससी अपनी तीसरी जीत पाने के लिए मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी | Patrika News
फुटबॉल

ISL 2024-25: मोहम्मडन एससी अपनी तीसरी जीत पाने के लिए मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी

मुम्बई सिटी एफसी 16 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और चार हार से 24 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 16 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और नौ हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। आइलैंडर्स को हालिया घरेलू मुकाबलों में संघर्ष करना पड़ा है, क्योंकि उनको घर पर लगातार मैचों में 0-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार (1 जीत, तीन ड्रा) में अपराजित रही है, जिसमें दो अवे मैचों में तीन क्लीन शीट शामिल हैं।

नई दिल्लीJan 26, 2025 / 10:45 am

Siddharth Rai

मुंबई सिटी एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मोहम्मडन एससी की मेजबानी करेगी, जो माकूल परिणाम हासिल करके प्लेऑफ की होड़ में खुद को बनाए रखने और ब्लैक पैंथर्स के खिलाफ लीग डबल पूरा करने की कोशिश करेगी।

संबंधित खबरें

मुम्बई सिटी एफसी 16 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और चार हार से 24 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 16 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और नौ हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। आइलैंडर्स को हालिया घरेलू मुकाबलों में संघर्ष करना पड़ा है, क्योंकि उनको घर पर लगातार मैचों में 0-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार (1 जीत, तीन ड्रा) में अपराजित रही है, जिसमें दो अवे मैचों में तीन क्लीन शीट शामिल हैं।
आइलैंडर्स के 19 गोल में से ग्रीक स्ट्राइकर निकोलाओस करेलिस ने नौ स्कोर किए हैं। रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) के प्रोडक्ट नाथन रोड्रिग्स, कप्तान लालियानजुआला छांगटे और योएल वान नीफ ने दो-दो गोल किए हैं। मिर्जालोल कासिमोव और लालरेमसंगा फनाई मोहम्मडन एससी के शीर्ष स्कोरर हैं, जिन्होंने दो-दो गोल किए हैं।
आइलैंडर्स की गोल खाने की प्रवृत्ति
बैकलाइन में सुधार? इस सीजन में दूसरे सबसे कम अपेक्षित गोल (15.18) होने के बावजूद, मुम्बई सिटी एफसी ने 22 गोल खाए हैं, जो सबसे अधिक अंतर (6.82) है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी, हालांकि उसने लीग में सबसे कम आठ गोल किए हैं।
पासिंग पैटर्न: आइलैंडर्स ने अपने 16 मैचों में 5646 पास पूरे किए हैं, जो बेंगलुरू एफसी (5722), केरला ब्लास्टर्स (5665) और मैरिनर्स (5660) के बाद लीग में चौथा सबसे अच्छा आंकड़ा है।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग का संघर्ष
हवाई दिक्कतें: मोहम्मडन स्पोर्टिंग की हवाई द्वंद्व सफलता दर दूसरी सबसे खराब (43.9%) है और इस सीजन में उसने सात गोल हैडर से खाए हैं, जो लीग में सबसे ज्यादा है।
अवे सफलता: मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने इस सीजन में दो अवे मैच जीते हैं, और ये दोनों जीत चेन्नइयन एफसी और बेंगलुरू एफसी के घर पर मिली हैं। आइलैंडर्स अपने घर पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग के वार से बचना चाहेंगे।
आमने-सामने: आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए एकमात्र मैच में मुम्बई सिटी एफसी ने जीत हासिल की है। आइलैंडर्स ने रिवर्स फिक्सचर में मोहम्मडन एससी को 1-0 से हराया था।
कोच कॉर्नर
आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी ने कहा कि मुम्बई सिटी को पूरे तीन अंक जीतने के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा, “हमें यह मुकाबला जीतना होगा, चूंकि हम घर पर खेल रहे हैं, इसलिए हमें मजबूत प्रदर्शन करना होगा और जीतने के लिए पूरा दमखम लगाना होगा।” ब्लैक पैंथर्स के रूसी हेड कोच एंड्री चेर्निशोव ने मुम्बई सिटी एफसी को ताकतवर टीम बताया। उन्होंने कहा, “मुम्बई सिटी एफसी में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी शामिल हैं और उसके पास बहुत अच्छा कोच है। उसका प्लेइंग स्टाइल जबरदस्त है।”

Hindi News / Sports / Football News / ISL 2024-25: मोहम्मडन एससी अपनी तीसरी जीत पाने के लिए मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो