स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड की पारी 20 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा और 44 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटके।
नई दिल्ली•Jan 22, 2025 / 09:04 pm•
Siddharth Rai
गस एटकिंसन के दूसरे ओवर की शुरुआत सैमसन ने दो चौके लगाकर की। इसके बाद सैमसन ने एक छक्का और दो और चौके लगाए। इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज ने इस ओवर में 22 रन जड़े।
इंग्लैंड की टीम 132 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाज स्पिनर गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती हुई नज़र आए। कप्तान जोस बटलर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बटलर ने 44 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 4 गेंद पर 17 रन और जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद पर 12 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, और अर्शदीप सिंह ने दो - दो विकेट झटके।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। स्पिनर अक्षर पटेल ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। गस एटकिंसन आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन उन्हें विकेट कीपर संजू सैमसन ने स्टम कर दिया। बटलर एक छोर संभाले हुए हैं और 68 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लंबे संघर्ष के बाद जैकब बेथेल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। बेथेल के बल्ले पर गेंद नहीं आ रही थी। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें डीप मिड विकेट पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। वे 14 गेंद पर मात्र 7 रन ही बना सके।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलेर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। बटलेर ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी ली, लेकिन पावरप्ले के बाद उन्होंने टॉप गेयर लगाते हुए गेंदबाजों की पिटाई शुरू की। अपनी इस पारी में इंग्लैंड के कप्तान ने एक छक्का और छह चौके लगाए हैं।
इंग्लैंड को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में दोहरे झटके दिये हैं। चक्रवर्ती ने पहले हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन भी डक पर क्लीन बोल्ड हो गए। इंग्लैंड ने 8 ओवर के बाद चार विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड को 65 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है। अच्छी लय में दिख रहे हैरी ब्रूक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी को समझ नहीं पाये और क्लीन बोल्ड हो गए। ब्रूक ने 14 गेंद पर 17 रन बनाए।
इंग्लैंड ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज बेन डकेत और फिल सॉल्ट जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। कप्तान जोस बटलर अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और अबतक 22 गेंद पर 34 रन बना चुके हैं। उनका साथ हैरी ब्रूक दे रहे हैं। ब्रूक छह रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। पहले ही ओवर में सॉल्ट को आउट करने वाले अर्शदीप ने बेन डकेत को पवेलियन की राह दिखाई। डकेत मात्र चार रन ही बना सके।
इंग्लैंड को ज़ीरो के स्कोर पर पहला झटका लगा है। विकेट कीपर फिल सॉल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। साल्ट ने अर्शदीप की शॉर्ट पिच गेंद पर लंबा शॉर्ट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए हवा में खड़ी हो गई। विकेट कीपर संजू सैमसन ने बिना गलती किए इसे लपक लिया।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। सलामी बल्लेबाज बेन डकेत और विकेट कीपर फिल सॉल्ट पारी का आगाज करने आए हैं। भारत के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कर रहे हैं।
भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक , लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मोहम्मद शामी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। प्रेक्टिस के दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया था। शायद यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें और समय देना चाहता है।
इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वे चोट के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे।
Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 1st T20 Live: संजू सैमसन ने भारत को दिलाई तेज शुरुआत, एटकिंसन के एक ओवर में जड़े 22 रन