scriptCG News: चावल तस्करों पर नकेल कसने में प्रशासन फेस, जांच की जगह राइस मिलर को बचने में जुटे अधिकारी | Administration fails to crack down on rice smugglers | Patrika News
भिलाई

CG News: चावल तस्करों पर नकेल कसने में प्रशासन फेस, जांच की जगह राइस मिलर को बचने में जुटे अधिकारी

CG News: सरकारी चावल माफिया पर नकेल कसने में प्रशासन फेस साबित हुआ है। राइसमिल में खाली करते पकड़े 6 दिन बीत गए, लेकिन नान के अधिकारियों ने अभी तक खाद्य विभाग को रिपोर्ट नहीं दिया।

भिलाईDec 21, 2024 / 12:41 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: गरीबों का चावल माफिया हड़प रहे हैं। इन पर नकेल कसने में प्रशासन फेस साबित हुआ है। पीडीएस चावल गुरुदेव राइसमिल में खाली करते पकड़े 6 दिन बीत गए, लेकिन नान के अधिकारियों ने अभी तक खाद्य विभाग को रिपोर्ट नहीं दिया। पता चला है कि अधिकारी राइस मिलर को बचने का रास्ता बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: सरकारी चावल खरीदने वालों की खैर नहीं, दुकानदारों पर होगी सख्त कार्रवाई, राशन कार्ड भी होगा निरस्त…

15 दिसबर को करहीडीह गुरुदेव राइसमिल में एफआरके मिक्स चावल से लोड गाड़ी को चावल तस्कर खाली कर रहा था। उसी समय खाद्य निरीक्षक वसुधा गुप्ता ने दबिश देकर पकड़ लिया। उन्होंने मौके पर 41 क्विंटल चावल सफेद बोरियों पर पकड़ा। चावल तस्कर ने गाड़ी से आधा चावल राइसमिल में अनलोड कर चुका था। मामले में रिपोर्ट बनाई। चावल की जांच के लिए नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के निरीक्षक को बुलाया गया। उसने सैंपल लिया। अभी तक उसकी रिपोर्ट खाद्य विभाग को नहीं दिया।

किसी पर एफआईआर तो किसी को जुर्माना पर छोड़ा

विभागीय अधिकारी नियम कानून को ताक पर रखकर अपनी मर्जी से कार्रवाई करते हैं। एक जैसे मामले में किसी के खिलाफ एफआईआर करवाते हैं तो किसी को जुर्माना लगाकर छोड़ देते हैं। वैशाली नगर में पकड़ाए सूरज साव के मामले में सिर्फ जुर्माना कर छोड़ दिया। महमूद खान को पीडीएस चावल के साथ पकड़ा। उस पर 7 भी हजार रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। फूड कंट्रोलर डीएस अत्री ने कहा कि अभी नान विभाग से सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bhilai / CG News: चावल तस्करों पर नकेल कसने में प्रशासन फेस, जांच की जगह राइस मिलर को बचने में जुटे अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो