समारोह का शुभारंभ चतुर्थ बेतार वाहिनी के परिसर में स्थित बालाजी मंदिर पर स्थापना दिवस की प्रात: यज्ञ के साथ किया गया। यहां पर अधिकारियों एवं कार्मिकों ने पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की। इसके बाद त्रिगंजा पार्क स्थित शहीद स्मारक पर सलामी गारद के साथ शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए। दोपहर में रेडक्रास सोसायटी की टीम के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बल के अधिकारियों ने भी जवानों के साथ रक्तदान किया। २७ यूनिट रक्तदान कर पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सौंपा गया। शाम को बड़ा खाना और देर रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्मिकों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट सुनीलकुमार, सहायक कमांडेंट नरेशपालसिंह, अजीतकुमार, अंतरिक्षकुमार सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।
रविवार को बेतार वाहिनी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आरटीसी ग्राउंड पर मनोरंजन मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें अधिकारियों, कार्मिकों एवं उनके परिजनों के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं होंगी। मेले में विभिन्न सामग्रियों के अलावा व्यंजनों की स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी। दिन भर मेले की धूम रहेगी। देश के विभिन्न प्रांतों के कलाकार यहां मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे।