सिंगोली के सर्वे नंबर 70 में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा कॉलोनाइजर दीपक पारुंडिया को अनुचित लाभ पहुंचाने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच की गई और इसमें पटवारी की संलिप्तता सामने आने के बाद कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पटवारी सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया था। अब पटवारी और कॉलोनाइजर पर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।
तहसीलदार राजेश सोनी के प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व निरीक्षक बालकिशन धाकड़ ने सिंगोली थाना में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत और कॉलोनाइजर दीपक पारुंडिया के खिलाफ केस दर्ज कराया। पटवारी और कॉलोनाइजर के खिलाफ सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी को लेकर बीएनएस की धारा 318 (4), 336 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर आरोपी कॉलोनाइजर के सभी नामांतरणों और खरीदी बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने अवैध कॉलोनाइजरों को साफतौर पर चेताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में अब सख्ती की जाएगी।