डॉक्टर की आईटी कर्मचारी बीवी का वकील से अफेयर, छत से कूदकर भागा
एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कुप्रथा के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इसका परिणाम यह हुआ कि युवती को परेशान करने वाले परिजनों के खिलाफ पुलिस थाना मनासा पर प्रकरण दर्ज कर दिया गया। अब आरोपी युवती और उसके पति के आगे पीछे चक्कर लगा रहे हैं। खुद युवती और उसके पति ने एसपी जायसवाल के पास आकर यह घटनाक्रम बताया और न्याय की उम्मीद बंधाने पर एसपी को धन्यवाद दिया।
एमपी में न्यू ईयर की रात गंदा खेल ! पुलिस क्वार्टर में 2 लड़कियों के साथ पकड़ाया 1 लड़का
बता दें कि बांछडा समाज देह व्यापार के लिए बदनाम है। इस समाज की जो युवतियां देह व्यापार करती है उन्हें पसंद के युवक से शादी करने की इजाजत नहीं होती है। क्योंकि वे मां-बाप के लिए नोट कमाने की मशीन होती हैं। ऐसे में मां बाप अपनी कमाई खत्म होता देख कुप्रथाओं का सहारा लेते हैं। युवती पसंद का विवाह करती है तो उसे जात पंचायत के मुताबिक लाखों रुपए आर्थिक दंड देना पड़ता है। ऐसा न करने पर कई तरीकों से उसका सामाजिक बहिष्कार और हुक्का पानी बंद कर दिया जाता है।