मीडिया के सामने रखा ऑडियो
वृंदावन कॉलोनी के कॉलोनाइजर देवेंद्र खण्डिवाल, अंतिम जैन और पुत्र शुभम खण्डिवाल सोमवार को एक निजी रेस्टोरेंट में दस्तावेज के साथ मीडिया के समक्ष प्रस्तुत हुए। उन्होंने भाजपा पार्षद किरण शर्मा पर आरोप लगाते हुए एक ऑडियो भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस ऑडियो में किरण शर्मा कहते सुनाई दे रही हैं कि ‘हमारे कागज चलाने पर अवैध काम भी वैध हो जाते हैं और वैध काम भी अवैध हो सकते हैं। आपको कार्य करवाना है तो, मैं भी एक जनप्रतिनिधि हूं उस नाते हमें भी सम्मान मिलना चाहिए।’ इस वायरल ऑडियो में किरण शर्मा ने कॉलोनाइजर से एक प्लाट की मांग की थी। कॉलोनाइजर ने प्लाट के लिए मना करते हुए 2 लाख रुपए तक देने की बात कही लेकिन किरण शर्मा ने इसे ठुकराते हुए 5 लाख रुपए की मांग की। शुभम खण्डिवाल ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलोनी की एक जमीन जो उनकी भागेदारी का हिस्सा है, वहां पार्षद किरण शर्मा निर्माण कार्य में भी बाधा डाल रही हैं।
महाकाल मंदिर में धन की वर्षा, इतना मिला दान की टूट गया रिकॉर्ड ! पार्षद ने भी दी अपनी सफाई
इस मामले में किरण शर्मा ने कॉलोनाइजर के आरोपों को झूठा बताते हुए वायरल ऑडियो को डबिंग कर गलत तरीके से प्रस्तुत करने की बात कही है। किरण शर्मा ने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा वृंदावन कॉलोनी के बगीचे की जमीन पर रोड निर्माण किया जा रहा है, जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया है। पार्षद ने बताया कि उन्होंने कॉलोनाइजर को दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात भी कही थी और अगर उनके पास दस्तावेज हैं तो, हम खुद खड़े रहकर रोड का निर्माण करवाएंगे। इस मामले में मेरी शिकायत पर नगर पालिका ने कॉलोनाइजर को नोटिस भी जारी किए हैं।