मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
इस हंगामे की सूचना मिलते ही मंडी प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से बात कर 2 दिन के अंदर उनकी मांग पूरा करने का भरोसा दिया। पुलिस और मंडी प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतवानी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर ब्रेकर बनाने का काम शुरू नहीं किया गया तो, बड़ा आंदोलन करेंगे।ये है ग्रामीणों की मांगे
ग्रामीणों ने मांग की है कि डुंगलावदा चौराहा गेट और चंदेरा गेट पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। इसके बाद उनकी यह भी मांग है कि मंडी के ही अंदर स्थित गांव के प्राचीन मंदिर की मरम्मत की जाए और ग्रामीणों की समस्याओं को ज्यादा तवज्जों दी जाए।जल्द बनकर तैयार होगा स्पीड ब्रेकर
ग्रामीणों को दो-तीन दिन में समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया है। स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रावधान पहले से है और सामान भी पड़ा हुआ है। जल्द ही स्पीड ब्रेकर बनकर तैयार हो जाएगा।-समीर दास, निरीक्षक, कृषि उपज मंडी, नीमच