scriptब्रेकर बनाने को लेकर किसानों ने किया हंगामा, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी | Protest for speed breaker in neemuch | Patrika News
नीमच

ब्रेकर बनाने को लेकर किसानों ने किया हंगामा, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Protest for speed breaker: नीमच की कृषि उपज मंडी में सैकड़ों किसानों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि उनके द्वारा बताई जगह पर ब्रेकर बनाया जाए।

नीमचJan 06, 2025 / 04:20 pm

Akash Dewani

Protest for speed breaker in neemuch
Protest for speed breaker: मध्य प्रदेश के नीमच से बड़ी खबर सामने आई है। यहां चंगेरा में स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में सोमवार सुबह ग्रामीणों और किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने मंडी के गेट को बंद कर नारेबाजी की। उनकी मांग दो जगहों में ब्रेकर बनाने की है जिसे, पूरा नहीं करने पर उन्होंने इससे भी बड़े आंदोलन की धमकी दी है।
उनका कहना है कि मंडी के जावद गेट और चंगेरा गेट के पास ब्रेकर नहीं बनने से आए दिन वहां लोग सड़क हादसे का लोग शिकार होते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार मंडी प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन, उन्होंने इस पर अबतक कोई ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा भी ग्रामीणों ने कई मांगें की हैं।
यह भी पढ़ें
एमपी में टू-लेन सड़के होने जा रही फोरलेन, 3 जिलों की बल्ले-बल्ले

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

इस हंगामे की सूचना मिलते ही मंडी प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से बात कर 2 दिन के अंदर उनकी मांग पूरा करने का भरोसा दिया। पुलिस और मंडी प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतवानी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर ब्रेकर बनाने का काम शुरू नहीं किया गया तो, बड़ा आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें
सबसे सस्ते सामानों के प्रसिद्ध है एमपी का यह 147 साल पुराना मेला

ये है ग्रामीणों की मांगे

ग्रामीणों ने मांग की है कि डुंगलावदा चौराहा गेट और चंदेरा गेट पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। इसके बाद उनकी यह भी मांग है कि मंडी के ही अंदर स्थित गांव के प्राचीन मंदिर की मरम्मत की जाए और ग्रामीणों की समस्याओं को ज्यादा तवज्जों दी जाए।
यह भी पढ़ें
पुलिसकर्मियों के बीच जमकर चले जूते, जानें थाने में आखिर किस बात पर हुआ झगड़ा

जल्द बनकर तैयार होगा स्पीड ब्रेकर

ग्रामीणों को दो-तीन दिन में समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया है। स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रावधान पहले से है और सामान भी पड़ा हुआ है। जल्द ही स्पीड ब्रेकर बनकर तैयार हो जाएगा।
-समीर दास, निरीक्षक, कृषि उपज मंडी, नीमच

Hindi News / Neemuch / ब्रेकर बनाने को लेकर किसानों ने किया हंगामा, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो