mp news: मध्यप्रदेश के नीमच में मंगलवार को अवैध डोडा चूरा से भरी पिकअप के एक्सीडेंट और एक्सीडेंट में ड्राइवर की मौत हो जाने के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की क्रेटा कार पिकअप का तेज रफ्तार में पीछा करते नजर आ रही है जिससे सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार ये सफेद कार किसकी थी? क्या कोई सुरक्षा एजेंसी पिकअप का पीछा कर रही थी ये वो सवाल हैं जिनके जवाब अभी पुलिस के पास नहीं है और एसपी अंकित जायसवाल ने जांच की बात कही है।
मंगलवार को नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के ग्राम खोर में नो तोरण के पास मोड़ पर डोडाचूरा से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसकी शिनाख्त 30 वर्षीय मुकेश प्रजापत निवासी निम्बाहेड़ा तहसील के रूप में हुई थी। पुलिस को मृतक के पास से एक पिस्टल भी मिली थी। इस मामले की तफ्तीश अभी चल ही रही थी कि घटना से पहले कुछ ही देर पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो कई सवाल खड़े कर रहा है।
घटनाक्रम से कुछ मिनटों पहले का एक लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें डोडाचुरा से भरी पिकअप का एक सफेद कलर की क्रेटा कार पीछा करते दिख रही है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात में तेज रफ़्तार से पिकअप जा रही है, जिसके पीछे एक सफेद कलर की क्रेटा कार भी तेज गति से उसका पीछा कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम में नारकोटिक्स विंग की टीम के ऊपर आरोप लग रहे हैं। बताया यह जा रहा है नारकोटिक विंग की टीम के द्वारा पिकअप का पीछा किया जा रहा था। हालांकि इस पर नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने जांच की बात कही है।