script52 किलो सोना 10 करोड़ कैश का रूट जांचने की तैयारी, टीम गठित, पुलिस के हाथ बड़ा सुराग | bhopal police route trace team got a clue How did the vehicle reach from Trilanga to Mendori | Patrika News
भोपाल

52 किलो सोना 10 करोड़ कैश का रूट जांचने की तैयारी, टीम गठित, पुलिस के हाथ बड़ा सुराग

Saurabh Sharma Case: लोकायुक्त को जांच में मदद के लिए भोपाल पुलिस ने भी एक टीम गठित की, दो दिनों में पुलिस ने हजारों सीसीटीवी खंगाले, हाथ लगा बड़ा सुराग

भोपालDec 24, 2024 / 11:35 am

Sanjana Kumar

Saurabh Sharma IT Raid
भोपाल के मेंडोरी जंगल में 52 किलो सोना 10 करोड़ का कैश जिस वाहन में आयकर विभाग को मिला वह मेंडोरी के सूनसान प्लॉट तक किस रास्ते से पहुंचा इसकी जांच जारी है। इसके लिए भोपाल पुलिस ने वाहन के रूट को जांचने के लिए एक टीम गठित की है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने त्रिलंगा से मेंडोरी तक वाहन कैसे पहुंचा इसका सुराग लगा लिया है। लेकिन पुलिस ने इसका अभी खुलासा नहीं किया है।

भोपाल पुलिस ने बनाई रूट ट्रैस के लिए टीम

लोकायुक्त को जांच में मदद के लिए भोपाल पुलिस ने भी एक टीम गठित की है। जिसमें अलग-अलग थानों से पुलिस जवानों को सीसीटीवी फुटेज को जांचने के लिए लगाया। दो दिनों में पुलिस ने हजारों सीसीटीवी खंगाले हैं। जहां से वाहन गुजरा। अरेरा कॉलोनी स्थित सौरभ शर्मा के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

Hindi News / Bhopal / 52 किलो सोना 10 करोड़ कैश का रूट जांचने की तैयारी, टीम गठित, पुलिस के हाथ बड़ा सुराग

ट्रेंडिंग वीडियो