scriptमहाकुंभ जाने वालों के लिए एमपी से गुजरेगी 11 और ट्रेनें, देखें लिस्ट | 11 more Kumbh Special Trains will run till Prayagraj who will have stoppage in madhya pradesh railway stations | Patrika News
भोपाल

महाकुंभ जाने वालों के लिए एमपी से गुजरेगी 11 और ट्रेनें, देखें लिस्ट

Kumbh Special Trains: 13 जनवरी-26 फरवरी तक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे 11 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है जो मध्य प्रदेश के चुनिंदा स्टशनों से होकर गुजरेगी। इनमें से 7 ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया गया है।

भोपालDec 25, 2024 / 07:20 pm

Akash Dewani

mahakumbh special train, Indian railway, Indian Railway, mahakumbh 2025, mahakumbh news, Mahakumbh spacial train, Mahakumbh spacial train for prayagraj, Mahakumbh train, Mela spacial train, Railway for mahakumbh
Kumbh Special Trains: मध्य प्रदेश के लोगों को रेलवे महाकुंभ तक पहुंचाने का लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बुधवार को रेलवे यात्रियों के लिए रेलवे 11 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें मध्य प्रदेश के बड़े लेकिन चुनिंदा स्टशनों से होकर श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक लेकर जाएगी। हालांकि, रेलवे ने अभी सिर्फ 7 गाड़ियों का टाइम टेबल जारी किया है लेकिन वे जल्द ही अन्य ट्रेनों का भी शेड्यूल जारी करेंगे। चलिए देखते है कौनसी है ये ट्रेनें। ….

रानी कमलापति-बनारस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (01661, 01662)

यह ट्रेन 2-2 के फेरे में चलेगी। पहले फेरे में 16 जनवरी से 20 फरवरी तक हर सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से निकलेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। दूसरे फेरे में 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुचेगी।
इसका रूट ये होगा- मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का स्टापेज रहेगा।
यह भी पढ़ें
डबल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा : लड़की को मारने आए बदमाश अपने ही साथी को कुचलकर मार गए

सोगरिया-बनारस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (09801, 09802)

यह ट्रेन भी दो फेरे में चलेगी। पहले फेरे में 17 जनवरी-21 फरवरी तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे सोगरिया से निकलेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। दूसरे फेरे में 18 जनवरी-19 फरवरी तक हर बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 2:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
ये है इसका रूट- बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार।
यह भी पढ़ें
PM Modi ने किया केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास, देखें तस्वीरें

बेंगलुरू-प्रयागराज विशेष ट्रेन (06577)

यह ट्रेन 26 दिसंबर को बेंगलुरु स्टेशन से रात 11 बजे निकलेगी और अगले दिन रात 3.20 बजे इटारसी स्टेशन से होते हुए दोपहर 13.30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। इसका रूट ये है- कृष्णराजपुरम, बंगारपेट जंक्शन, जोलारपेट्टई जंक्शन, काटपाड़ी जंक्शन, रेणिगुंटा जंक्शन, गुडूर जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन और प्रयागराज।

मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज विशेष ट्रेन (09013)

ये ट्रेन भी 26 दिसंबर को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 11.00 बजे निकलेगी और अगले दिन रात 1.40 बजे भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होते हुए शाम 4.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसका रूट ये है- बोरिवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन स्टेशनों और प्रयागराज स्टेशन।
यह भी पढ़ें
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ड्राइविंग का नया नियम, NHAI ने ये सुविधा की खत्म

इंदौर-प्रयागराज विशेष ट्रेन (09333)

यह भी ट्रेन 26 दिसंबर को इंदौर स्टेशन से रात 10 बजे निकलेगी और अगले दिन रात 2.40 बजे भोपाल के संत हिरदाराम नगर से होते हुए शाम 5 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसका रूट- देवास, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन, स्टेशनों पर रुकेगी।

दो ट्रेनें एमपी के स्टशनों से गुजरेंगी

आनंद विहार पुणे स्पेशल ट्रेन (03255, 03256) ट्रेन 12 जनवरी से चलेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 13 जनवरी से चलेगी। यह ट्रेन जबलपुर और कटनी से गुजरेगी। वहीं इस सूची की आखरी ट्रेन नागपुर से दानापुर कुंभ स्पेशल ट्रेन (01217,01218) 15 जनवरी से चलेगी, यह ट्रेन जबलपुर-कटनी आदि जैसे स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी।

Hindi News / Bhopal / महाकुंभ जाने वालों के लिए एमपी से गुजरेगी 11 और ट्रेनें, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो